राजस्थान राज्य के बी.एड. महाविद्यालयों में द्विवर्षीय बीएड [B.Ed.] पाठ्यक्रम एवं 4 वर्षीय (बीए बीएड/ बीएससी बीएड) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पीटीईटी 2025 एग्जाम का आयोजन 15 जून को करवाया गया था जिसके बाद अब वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से आंसर की (Rajasthan PTET Answer Key 2025) डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। आंसर की PDF फॉर्मेट में VMOU की ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जारी की गई है।
अभ्यर्थी तुरंत ही साइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से उत्तर कुंजी डाउनलोड करके अपने सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं एवं अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं।
21 जून तक दर्ज कर सकते हैं ऑब्जेक्शन
आंसर की में दिए किसी उत्तर से संतुष्ट न होने पर अभ्यर्थी उस पर अपनी आपत्ति वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करके दर्ज कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन निर्धारित अंतिम तिथि 21 जून 2025 रात्रि 11:59 तक दर्ज किया जा सकता है। आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान करना होगा। आपत्ति दर्ज करने में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर अभ्यर्थी ptetvmoukota2025.in पर या हेल्प लाइन नंबर 0744-2471156, 6367026526 पर संपर्क कर सकते हैं।
इन स्टेप्स से डाउनलोड करें प्रोविजनल आंसर की
- राजस्थान पीटीईटी आंसर की डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर विजिट करें।
- होम पेज पर Important Notifications में जाकर आपको जिस पाठ्यक्रम (2 या 4 वर्षीय) की उत्तर कुंजी डाउनलोड करनी है उस लिंक पर क्लिक करें।
- अब आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
- इसके बाद आप इसे डाउनलोड करके सेव कर लें और अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर लें।
रिजल्ट इस माह के अंत तक आने की उम्मीद
राजस्थान पीटीईटी आंसर की पर दर्ज आपत्तियों का निराकरण होने के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी और इसी के अनुसार नतीजे तैयार किये जायँगे। रिजल्ट इस माह के अंत तक जारी होने की संभावना है। पीटीईटी एग्जाम का आयोजन 15 जून 2025 को करवाया गया था। अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।