अंक ज्योतिष शास्त्र में एक से लेकर 1 से 9 तक मूलांक बताए गए हैं। व्यक्ति की जन्म की तारीख से मूलांक ज्ञात किया जाता है। जन्म की तारीख के अंको को आपस में जोड़ा जाए, तो इससे मूलांक ज्ञात किया जाता है। उदाहरण के तौर लिए अगर किसी व्यक्ति का जन्म 11 तारीख को हुआ है, तो ऐसे में आपका मूलांक 2 होगा, क्योंकि 1+1=2 होता है।
अंक ज्योतिष शास्त्र में यह माना गया है कि मूलांक का असर व्यक्ति के करियर से लेकर उसके स्वभाव पर भी पड़ता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि वह कौन-सा मूलांक है जिसपर राहु का प्रभाव देखने को मिलता है।
बहस में नहीं जीतने देते
आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 4 की। जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 4, 13, 22 या फिर 31 को होता है, उनका मूलांक 4 माना जाता है। इन मूलांक का ग्रह राहु है, जिसका प्रभाव इस मूलांक के लोगों के स्वभाव पर भी पड़ता है। ये लोग काफी जिद्दी होते हैं और अपनी बात मनवा कर ही रहते हैं। साथ ही किसी को बहस में जीतने नहीं देते।
कैसी होती है लव लाइफ
मूलांक 4 के जातक काफी इमोशनल भी होते हैं और छोटी-सी बात को भी दिल से लगाकर बैठ जाते हैं। इन लोगों को अपने वैवाहिक जीवन में भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन ये लोग अपने पार्टनर के प्रति बहुत वफादार होते हैं। साथ ही इनका स्वभाव थोड़ा गंभीर भी होता है।
होती है ये खासियत
मूलांक 4 के जातकों के स्वभाव की बात करें, तो यह काफी खुशमिजाज और साहसी होते हैं। यह किसी भी तरह का रिस्क लेने से नहीं डरते। कड़ी मेहनत करके ये लोग जीवन में बड़ी सफलता भी हासिल कर लेते हैं। अंक ज्योतिष शास्त्र में इस मूलांक को क्रांतिकारी भी माना गया है। ये लोग कम ही दोस्त बनाते हैं, लेकिन उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। हालांकि दोस्तों से इन्हें उतना लाभ नहीं मिल पाता।