राजा मर्डर केस से हैरान कंगना रनौत
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि वह राजा रघुवंशी मर्डर केस को समझ नहीं पा रही हैं। इसने उन्हें हिलाकर रख दिया है। एक्ट्रेस ने कहा, “यह कितना बेतुका है। औरत शादी के लिए मना नहीं कर सकती क्योंकि उसे अपने ही माता-पिता से डर लगता है लेकिन वह सुपारी किलर के साथ मिलकर एक निर्मम हत्या की योजना बना सकती है। यह बात सुबह से मेरे दिमाग में है लेकिन मैं इसे समझ नहीं पा रहा हूं। उफ्फ अब तो सिर में दर्द होने लगा है। वह तलाक भी नहीं ले सकती थी और न ही अपने प्रेमी के साथ भाग सकती थी।”
सोनम रघुवंशी को बताया मूर्ख
इमरजेंसी एक्ट्रेस ने आगे कहा, “कितना क्रूर, जघन्य और सबसे बढ़कर बेतुका और मूर्ख है। मूर्ख लोगों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। वे किसी भी समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। हम अक्सर उन पर हंसते हैं और सोचते हैं कि वे नुकसानदेह नहीं हैं लेकिन यह सच नहीं है।”
क्या है मेघायल हनीमून मर्डर केस?
मई में इंदौर के रहने वाले राजा और सोनम शादी के बाद हनीमून के लिए मेघायल गए थे और वहां से लापता हो गए थे। बाद में शिलॉन्ग में राजा की लाश मिली सोनम लापता बताई जा रही थी। कुछ दिनों बाद सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली। मेघालय पुलिस के मुताबिक, सोनम रघुवंशी ही अपने पति राजा की हत्या की मुख्य साजिशकर्ता है। पुलिस का दावा है कि सोनम का किसी राज कुशवाहा नाम के शख्स से अफेयर था। उसने अपने प्रेमी और कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी।