HomeSportsNavjot Singh Sidhu ने इस प्‍लेयर को चुना अपनी IPL 2025 की...

Navjot Singh Sidhu ने इस प्‍लेयर को चुना अपनी IPL 2025 की टीम ऑफ द सीजन का कप्तान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी प्‍लेंइग 11 चुनी है। उन्‍होंने रोहित शर्मा को आईपीएल 2025 की अपनी इस टीम का कप्तान चुना। इसके बाद वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं। सिद्धू ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “रोहित शर्मा मुंबई के किंग हैं। क्योंकि उन्‍होंने 5 आईपीएल टाइटल जीते है। इसके अलावा एक आईसीसी टी20 विश्व कप खिताब और एक चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की है। उन्होंने लगभग सब कुछ हासिल कर लिया है।” हालांकि, फैंस सिद्धू के सिलेक्‍शन से खुश नहीं थे क्योंकि उन्होंने बताया कि रोहित ने इस सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी नहीं की और वह आईपीएल 2025 की आधिकारिक टीम का भी हिस्सा नहीं थे।
आईपीएल 2025 के लिए सिद्धू की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं दी गई। सिद्धू ने रोहित के साथ दूसरे ओपनर के तौर पर विराट कोहली को चुना। आईपीएल 2025 का खिताब आरसीबी ने जीता था। विराट कोहली 18 साल से इस टीम का हिस्‍सा हैं। सिद्धू ने अपनी टीम में जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, निकोलस पूरन, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को भी जगह दी है। गेंदबाजी में उन्होंने नूर अहमद को अपना विशेषज्ञ स्पिनर चुना। साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और जोश हेजलवुड को तेज गेंदबाजी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

Advertisements

नवजोत सिंह सिद्धू की आईपीएल 2025 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, निकोलस पूरन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नूर अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड।

Advertisements
IPL 2025 में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 18वें सीजन में 15 मैच खेले। इस दौरान 15 पारियों में रोहित ने 29.85 की औसत और 149.28 की स्‍ट्राइक रेट से 418 रन बनाए। इस सीजन रोहित के बल्‍ले से 4 अर्धशतक निकले। उनका सर्वाधिक स्‍कोर 81 रन रहा। मुंबई इंडियंस (MI) क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स (PBKS) से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। सूर्यकुमार यादव के बाद रोहित MI के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। स्‍काई ने 16 मैचों में 717 रन बनाए। उन्हें आईपीएल 2025 का ‘मोस्‍ट वैल्‍यूएबल प्‍लेयर’ चुना गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments