कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं मातृशक्ति की प्रतीक अहिल्याबाई के तैलचित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धीरज कुमार ने की। मंच संचालन जिला महामंत्री शुभम राज ने किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को गांव-गांव तक पहुंचाना तथा संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाना है।
कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने शक्ति केंद्रों के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में चौपाल आयोजित कर प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को जोड़ें एवं उन्हें योजना का लाभ दिलाने हेतु प्रेरित करें।
सह क्षेत्रीय प्रभारी आशुतोष कुमार ने कहा कि हर कार्यकर्ता को अपने बूथ को मजबूत बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत रहना चाहिए। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश रमन ने संगठन को सशक्त एवं सक्रिय बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया।
जिला प्रभारी ने बूथ सशक्तिकरण को संगठनात्मक मजबूती की रीढ़ बताते हुए इस दिशा में विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। 

Advertisements
Advertisements