प्राधिकरण निर्माण के लिए टेंडर जारी करेगा। निर्माण भी करेगा और संचालन के लिए आरएफपी जारी करेगा। संचालन के लिए जो भी कंपनी आएगी वह प्राधिकरण को पैसा देगी। इसका संचालन करने वाली कंपनी के पास विज्ञापन का अधिकारी होगा।
यह परियोजना दो फेज में तैयार होनी थी। डिजाइन के अनुसार दोनों फेज के लिए करीब 200 करोड़ खर्च होने थे। अभी पहले फेज का काम होगा। पहले फेज में 70 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यहा स्पोर्टस कांप्लेक्स 26.47 एकड़ में बनाया जाएगा। पहला फेज 14.92 एकड़ का और दूसरा फेज 11.73 एकड़ का होगा।

Advertisements
Advertisements

इनडोर और आउटडोर में यह खेल सुविधाएं होंगी

इनडोर में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कुश्ती, आउटडोर में क्रिकेट ग्राउंड, बालीवाल, कबड्डी, लांग टेनिस, खो-खो, जेबलिन थ्रो, जिमनास्ट की सुविधा, लांग जंप, हाई जंप, 200 मीटर रेसिंग ट्रैक जैसी सुविधा होगी।

कानपुर स्पोर्ट्स हब में 22 इनडोर खेलों की सुविधा

कानुपर में बने द स्पोर्ट्स हब में 22 इनडोर खेलों की सुविधा है। यह कम लागत में तैयार हुआ। आधुनिक स्पाेर्टी एलिवेशन के साथ यहां नेशनल बिल्डिंग कोड के मानकों का भी पूरा पालन किया गया है। यहां एसटीपी, सोलर पैनल, एलइडी लाइटिंग और ग्रीन बिल्डिंग की सुविधा इसको और आकर्षक बनाती है।