लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन वॉरियर्स को कप्तान प्रियांक पांचाल ने 14 गेंद में 28 रन बनाकर तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन उसके बाद मौसीफ खान (13 रन, 10 गेंद) और केदार देवधर (19 रन, 11 गेंद) इस लय को बरकरार नहीं रख सके।
टीम के कुछ जल्दी विकेट गिरने के बाद पवन नेगी ने पलटवार की जिम्मेदारी उठाई और 6 चौके और 5 छक्के लगाते हुए लगभग 181 की स्ट्राइक रेट से 76 बनाए, लेकिन दूसरे छोर से सहयोग न मिलने चलते रनरेट बढ़ता चला गया और इंडियन वॉरियर्स 229/7 तक ही पहुंच पाए और मैच 30 रनों से हार गए।