Delhi Saket Court Murder: दिल्ली के साकेत कोर्ट के लॉकअप में कैदियों के बीच जमकर मारपीट हो गई है। इस वारदात में 1 की मौत हो गई है।
दिल्ली के साकेत कोर्ट के लॉकअप में कैदियों के 2 गुटों में गुरुवार दोपहर को जमकर मारपीट हो गई। इस वारदात में 1 कैदी की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी तिहार जेल के कैदी थे। मारपीट क्यों हुई, इसकी वजह सामने अभी नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साकेत कोर्ट के लॉकअप में इस तरह से कैदी की हत्या हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है।
पुलिस का बयान आया सामने
दिल्ली पुलिस ने इस घटना को लेकर जानकारी दी है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि साकेत कोर्ट के लॉकअप के अंदर दो अन्य कैदियों ने अमन नाम के एक कैदी की हत्या कर दी है। दोनों आरोपी तिहाड़ जेल नंबर 8 में बंद थे और उन्हें अदालत की कार्यवाही के लिए साकेत कोर्ट लाया गया था।
पुलिस ने आगे बताया कि जितेन्द्र और जयदेव नाम के दो आरोपी ने मिलकर अमन पर हमला किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमन और जितेन्द्र के बीच पुरानी दुश्मनी की बात भी सामने आई है।