HomeBusinessUpcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेगा ये नया आईपीओ, GMP ₹20 रुपये से...

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेगा ये नया आईपीओ, GMP ₹20 रुपये से भी ज्यादा

Sacheerome Limited जल्द ही अपना आईपीओ (Upcoming IPO) शुरू करने जा रहा है। ये कंपनी 9 जून से पब्लिक ऑफर शुरू करने वाली है जो 11 जून 2026 को बंद होगा। इसका जीएमपी (IPO GMP) सुबह 10.14 बजे 20 रुपये से भी ज्यादा दर्ज किया गया है। आइए इस आईपीओ के बारे में प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज तक सब जानते हैं।
सोमवार को एसएमई कैटेगरी का नया आईपीओ आने वाला है। ये आईपीओ Sacheerome Limited कंपनी का है। इसकी सब्सक्रिप्शन 9 जून को शुरू होगी और ये 11 जून को बंद हो जाएगा। इस आईपीओ में खास बात इसका जीएमपी है। इसका GMP अभी से 20 रुपए है।
सबसे पहले Sacheerome IPO से जुड़ी बेसिक जानकारी देख लेते हैं।

Sacheerome IPO से जुड़ी बेसिक जानकारी

  • प्राइस बैंड- 96 रुपये से लेकर 102 रुपये
  • लॉट साइज- 1200 शेयर्स
  • न्यूनतम निवेश- 1,22,400 रुपये

Sacheerome ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड (Sacheerome IPO Price Band) 96 रुपये से लेकर 102 रुपये तय किया है। कंपनी का लॉट साइज (Sacheerome IPO Lot Size) 1200 शेयर्स का है। इसका मतलब है कि इस आईपीओ को खरीदने के लिए न्यूनतम 1,22,400 रुपये निवेश करने होंगे।

कितना है Sacheerome IPO GMP?

Sacheerome IPO का ग्रे मार्केट में प्रीमियम ( Sacheerome IPO GMP) 25 रुपये दर्ज किया गया है। इसका मतलब है कि इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 127 रुपये है। वही इसका इश्यू प्राइस 102 रुपये हो सकता है।

Advertisements
Advertisements

कौन है Registrar?

एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) से मिली जानकारी के मुताबिक Sacheerome IPO का Registrar MUFG Intime है।

Sacheerome कंपनी क्या काम करती है?

Sacheerome कंपनी फ्लेवर और फ्रेगरेंस बनाने का काम करती है। ये एक बी2बी कंपनी है। इसका मतलब है कि ये कंपनी दूसरी कंपनी या बिजनेस को सर्विस प्रदान करती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments