OnePlus 13s का लॉन्च इवेंट 5 जून को दोपहर 12:00 बजे IST पर शुरू होगा। इस इवेंट को OnePlus India YouTube चैनल और कंपनी की India वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। ग्राहक OnePlus India वेबसाइट पर ‘Notify Me’ बटन पर क्लिक कर इवेंट की ताजा अपडेट्स पा सकते हैं।
OnePlus 13s की भारत में संभावित कीमत (OnePlus 13s Price)
OnePlus 13s की कीमत का आधिकारिक खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन OnePlus India CEO, Robin Liu ने हाल ही में पुष्टि की कि ये फोन OnePlus 13 और 13R के बीच पोजिशन होगा, जो फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस को ज्यादा किफायती कीमत पर देगा। इसलिए, इसकी कीमत 42,999 रुपये (OnePlus 13R) और 69,999 रुपये (OnePlus 13) के बीच हो सकती है। एक लीक में इसकी कीमत 55,000 रुपये बताई गई है।
OnePlus 13s के बारे में अटकलें हैं कि ये चीन में अप्रैल में लॉन्च हुए OnePlus 13T का रीबैज्ड वर्जन होगा, जिसके बेस मॉडल की कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपये) थी। ये कीमत फोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। अगर ऐसा है, तो OnePlus 13s की भारत में कीमत चीन के वनप्लस 13T जैसी हो सकती है।
OnePlus 13s Amazon, आधिकारिक वनप्लस वेबसाइट और देश के अलग-अलग ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ये ब्लैक वेलवेट, पिंक सैटिन और ग्रीन सिल्क कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा।
OnePlus 13s के स्पेसिफिकेशन्स
अब तक, OnePlus ने 13s के कुछ मेजर स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। ये 6.32-इंच डिस्प्ले और Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आएगा। फोन में अलर्ट स्लाइडर की जगह Plus Key होगा। इसमें 12GB RAM और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज होने की उम्मीद है।
OnePlus 13s में OnePlus AI नाम से नए AI फीचर्स का सेट होगा। इसमें 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा, जिसमें ऑटो-फोकस फीचर होगा। वनप्लस ने रियर कैमरा डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसमें 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट होने की उम्मीद है।
कनेक्टिविटी के लिए, OnePlus 13s में G1 Wi-Fi चिपसेट होगा और ये भारत में 5.5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। बैटरी कैपेसिटी फिलहाल मालूम नहीं है, लेकिन कंपनी का कहना है कि ये वनप्लस स्मार्टफोन में अब तक की सबसे बेहतरीन बैटरी लाइफ देगा। OnePlus 13s की थिकनेस 8.15mm हो सकती है और इसका वजन 185 ग्राम हो सकता है।