अंक ज्योतिष शास्त्र में 1 से 9 तक मूलांक माने गए हैं। साथ ही यह भी माना गया है कि मूलांक का असर व्यक्ति के करियर से लेकर उसके स्वभाव तक पड़ता है। वहीं आप मूलांक से अपनी लव लाइफ के बारे में भी पता लगा सकती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह कौन-सा मूलांक है जिसको विवाह के बाद अधिक लाभ देखने को मिलता है।
कौन है वो मूलांक
आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 7 की। जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को होता है, उनका मूलांक 7 माना जाता है। इस अंक पर केतु ग्रह का प्रभाव होता है। केतु के प्रभाव से इस मूलांक के लोग अंतर्मुखी, चिंतनशील और आध्यात्मिक प्रवृत्ति के माने जाते हैं। साथ ही इस मूलांक के लोग अच्छी किस्मत वाले होते हैं और यह भी कहा जाता है कि शादी के बाद इनकी किस्मत चमक जाती है।
शादी के बाद कैसे बदलती है किस्मत
अंक ज्योतिषियों के अनुसार, मूलांक 7 ये लोग प्रेम के मामले में दिखावा करना पसंद नहीं करते, लेकिन इनके भीतर प्रेम कूट-कूट कर भरा होता है। साथ ही यह भी माना जाता है कि विवाह के बाद इन जातकों की करियर में तरक्की के योग बनने लगते हैं।
कुल मिलाकर इनका वैवाहिक जीवन खुशहाल बीतता है। इसके साथ ही यह भी माना गया है कि इन जातकों की मूलांक 2, 5 और 9 के जातकों के साथ अच्छी जोड़ी बनती है।
होती है ये खासियत
यह अपनी बात किसी से सामने रखने से कतराते नहीं है और काफी निडर होते हैं। धार्मिक प्रवृत्ति का होने के कारण यह लोग दान पुण्य आदि में काफी धन खर्च करते हैं। इसके साथ ही अगर शिक्षा की बात की जाए, तो यह लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं और अपनी कड़ी मेहनत से सफलता हासिल करते हैं। यह बुद्धिमान लोगों को दोस्त बनाना पसंद करते हैं।