HomeEntertainmentअली बाबा और 40 चोर फिल्म में 99 शब्दों का था अमरीश...

अली बाबा और 40 चोर फिल्म में 99 शब्दों का था अमरीश पुरी का नाम, पढ़ने में कम पडे़गा वर्णमाला का ज्ञान

खुल जा सिम सिम… बचपन में आपने भी कई बार बोला होगा। अली बाबा और चालीस चोर की कहानी और फिल्म से प्रसिद्ध ये वाक्यांश आम-बोलचाल की भाषा में भी खूब इस्तेमाल किया जाता है। अभिनेता अमरीश पुरी ने 1980 में आई अली बाबा और चालीस चोर मूवी में इसे कई बार बोला था। लेकिन इस फैंटेसी रोमांचक थ्रिलर में उनके किरदार का नाम 99 शब्द लंबा था।

जिसे आसानी से बोलना तो छोड़िए, पढ़ना और लिखना भी ढ़ेरी खीर साबित होता है। आइए इस लेख में हम आपको अमरीश पुरी के इस ऑनस्क्रीन अजीबोगरीब नाम को विस्तार से बताते हैं।

अमरीश पुरी का लंबा नाम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अमरीश पुरी अभिनेता धर्मेंद्र को अपना परिचय देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह कहते हैं कि मुझे जानते हो मैं हूं- वली-ईद-ए सल्तनत आवाज खुदाई खिदमतगार जांबाज मुजाहिद शिफा सालारे लश्करे फिदाइन रजूली अलजब्बा-अल-रासिर।

Advertisements
Advertisements
इतना बड़ा नाम सुनकर धर्मेंद्र हैरान हो जाते हैं और इसका अंदाजा उनके चेहरे के हाव-भाव पता चल रहा है। दरअसल ये सीन फिल्म अली बाबा और चालीस चोर का है और जिसमें अमरीश के किरदार का नाम यही होता है। अब जरा सोचिए असल जिंदगी में अगर किसी शख्स का इतना लंबा और कठिन नाम हो तो सामने वाला कभी नहीं पूछेगा
इंस्टाग्राम हैंडल पर अलग-अलग कॉन्टेक्स्ट में यूजर्स इस रील को मजाकिया तौर पर एक दूसरे के शेयर करते हैं। यही कारण है कि ये रील वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल होती है और यकीनन तौर पर आपकी फीड में भी ये कभी न कभी आई होगी।

अली बाबा और चालीस चोर मूवी के बारे में…

80 के दशक की सबसे सफल मूवीज की लिस्ट में अली बाबा और चालीस चोर का नाम भी शामिल होता है। धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जीनत अमान और अमरीश पुरी जैसे कई कलाकारों से सजी इस फिल्म की काल्पनिक कहानी और सीन्स आपका दिल जीत लेंगे। खास बात ये है कि इस मूवी का निर्माण भारत और रूस के फिल्ममेकर्स ने किया था। आज अली बाबा और चालीस चोर को बॉलीवुड की कल्ट मूवी के तौर पर जाना जाता है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments