घुटने पर बैठ रोने लगे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ अमेरिका में रहते हैं। उन्होंने वहां आईपीएल फाइनल मैच का लुत्फ उठाया। अपनी टीम को जीतता देख सिद्धार्थ अपने आंसू नहीं रोक पाए और बिस्तर पर ही घुटने के बल बैठकर रोने लगे। उन्होंने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है और साथ ही लिखा है, “18 साल। मुझे नहीं पता क्या कहा जाए।”
आईपीएल की नींव रखने वाले ललिद मोदी ने भी सिद्धार्थ को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “बधाई हो।”
बेंगलुरू में होगा स्वागत
आरसीबी की टीम अपना पहला आईपीएल खिताब जीत बेंगलुरू लौटेगी यहां उसका स्वागत किया जाएगा। आरसीबी की टीम विक्ट्री परेड में हिस्सा लेगी। इस जीत में विराट कोहली का अहम रोल रहा है। वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। कोहली वो खिलाड़ी हैं जो आईपीएल की शुरुआत से ही इस टीम के साथ हैं। आरसीबी के साथ-साथ विराट कोहली के लिए निजी तौर पर भी ये बड़ी उपलब्धि है।
हालांकि, अब विराट कोहली तकरीबन दो महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे। आईपीएल के बीच में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था इसलिए वह अब इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे। कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ वनडे फॉर्मेट में दिखाई देंगे।