रेलवे ट्रैक पर लोहे, सिमेंट के पाइप और पत्थर रखने के मामले में पुलिस ने आसपास के आम के बाग में कार्य करने वाले किसानों, श्रमिकों से पूछताछ की। इसके अलावा सीसीटीवी में कैद हुए चार संदिग्धों की तलाश भी शुरू कर दी है।
दो संदिग्धों को हिरासत में भी लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। रात में ही सीओ जीआरपी मौके पर पहुंची थी। रविवार को डीआइजी सहारनपुर एवं सीओ जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसएसपी जीआरपी मुरादाबाद ने भी थाना प्रभारी से घटना के संबंध में जानकारी ली।
शनिवार रात ट्रैक पर पत्थर, पाइप रखकर ट्रेन को पलटाने की साजिश रचने वालों की तलाश में टीम ने आसपास के क्षेत्रों में डेरा डाल लिया है। आसपास में लगे सीसीटीवी और डाक स्क्वायड से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है, जो बाग में रहकर रखवाली करते थे। चूंकि डाग स्क्वायड घटनास्थल से कई बार बाग की ओर गया था।
डीआइजी सहारनपुर और सीओ जीआरपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
हिरासत में लिए गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिनमें एक गांव बलवा तो दूूसरा झिंझाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर का बताया गया। हालांकि पुलिस के अनुसार अभी इस प्रकरण में जांच चल रही है। रविवार दोपहर डीआइजी सहारनपुर अभिषेक सिंह भी शामली पहुंचे तथा एसपी रामसेवक गौतम से मामले की जानकारी ली। डीआईजी ने जल्द से जल्द मामले का राजफाश करने के निर्देश दिए। डीआइजी घटनास्थल पर भी पहुंचे वहां निरीक्षण की जानकारी ली।
अंडरपास से कुछ देरी पर लगे सीसीटीवी खंगाले, कई संदिग्धों पर नजर
वहीं सीओ जीआरपी सहारनपुर श्वेता आशुतोष ओझा शनिवार रात ही शामली पहुंच गई थी। घटनास्थल की जानकारी लेने के बाद वापस सहारनपुर लौट गई। रविवार को सीओ जीआरपी फिर से जीआरपी थाने पहुंची और इसके बाद पुलिस को साथ लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीओ ने जीआरपी को निर्देश दिए कि जल्द ही घटना का राजफाश करें। वहीं जीआरपी एसपी मुरादाबाद ने भी थाना प्रभारी से घटना की जानकारी ली।