हल्का और कॉम्पैक्ट होगा टैबलेट
शानदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी
रेगुलर वाई-फाई के लिए एक और टीजर में मिंट ग्रीन और ग्रे कलर के अलावा एक एक्स्ट्रा वायलेट कलर दिखाया गया है। टैबलेट की यूरोप में लिस्टिंग से पता चलता है कि टैबलेट में 11 इंच का 2.5K 90Hz स्क्रीन होगी, जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक हो सकती है। टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो G100 अल्ट्रा प्रोसेसर मिल सकता है। जबकि 5MP फ्रंट कैमरा और क्वाड स्पीकर के साथ टैबलेट में 9,000 mAh की बैटरी और 18W चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
कितनी हो सकती है कीमत
कीमत की बात करें तो रेडमी पैड 2 को यूरोप में 4GB + 128GB वाई-फाई मॉडल के लिए 199 यूरो यानी लगभग 19,395 रुपये में लिस्ट किया गया था और रेडमी पैड 2 के 4G 8GB + 256GB मॉडल को 299 यूरो यानी लगभग 22,320 रुपये में लिस्ट किया गया। हालांकि भारत में इसकी कीमत क्या होगी अभी इसकी जानकारी नहीं है। रेडमी का ये नया पैड 2 लॉन्च के बाद Amazon.in, Flipkart, mi.com और ऑफलाइन स्टोर्स पर बेचा जाएगा। हमें इस हफ्ते के एंड में टैबलेट की सटीक लॉन्च डिटेल्स मिल जाएंगी।