HomeUttar PradeshAgraटूट जाएगा प्रीति जिंटा का सपना, RCB की जीत पक्की, पंजाब को...

टूट जाएगा प्रीति जिंटा का सपना, RCB की जीत पक्की, पंजाब को फिर मिलेगी निराशा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को इस साल नया चैंपियन मिलने वाला है। इस बार वो टीम चैंपियन बनेगी जिसने अभी तक एक भी बार खिताब नहीं जीता है। आईपीएल-2025 का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है और ये दोनों ही टीमें अभी तक खिताब नहीं जीत पाई हैं। लेकिन किसी एक टीम का सपना इस बार भी अधूरा रह जाएगा और वो टीम पंजाब किंग्स हो सकती है।
पंजाब की टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले इस टीम ने साल 2014 में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी थी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे हराया था। इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ये टीम दोबारा फाइनल में पहुंची है।

आरसीबी की जीत पक्की

वहीं, आरसीबी 2016 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची है। नौ साल बाद ये टीम खिताब की दावेदारी पेश कर रही है। नौ साल पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने इस टीम को मात दी थी। विराट कोहली के खाते में अधिकतर ट्रॉफी हैं, लेकिन उनकी कैबीनेट में आईपीएल ट्रॉफी की कमी है। आरसीबी इस सीजन ये काम कर सकती है और अपना पहला खिताब जीत सकती है। इसका एक कारण है और वो ये है कि इस सीजन आरसीबी वो टीम जिसे अभी तक घर से बाहर हराना बेहद ही मुश्किल हुआ है।
अपने घर से बाहर यानी बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के अलावा दूसरे स्टेडियमों में आरसीबी इस सीजन आठ मैच जीतने में सफल रही है। वो सिर्फ एक ही मैच अपने घर से बाहर हारी है। ये मैच 23 मई को लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला गया था। हालांकि, पहले ये मैच बेंगलुरू में ही होना था, लेकिन फिर मौसम के चलते इसे लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया था।
ऐसे देखा जाए तो आरसीबी ने अपने घर से बाहर इस सीजन कुल नौ मैच खेले हैं जिसमें पहला क्वालिफायर भी शामिल है और इस में आठ मैच जीतने में सफल रही है। आरसीबी आईपीएल में एक सीजन में घऱ से बाहर इतने मैच जीतने वाली पहली टीम है।

Advertisements
Advertisements

पंजाब की शानदार फॉर्म

हालांकि, आरसीबी के लिए पंजाब को हल्के में लेना गलती होगी। इस टीम ने साबित किया है कि ये कम से कम स्कोर का बचाव भी कर सकती है और बड़े से बड़ा स्कोर भी हासिल कर सकती है। कोलकाता के खिलाफ इस टीम ने 111 रनों के स्कोर बचाव कर लिया था। वहीं दूसरे क्वालिफायर में अय्यर के दमदार खेल के दम पर इस टीम ने 204 रनों का टारगेट हासिल कर बता दिया था कि इस टीम में बड़े से बड़े टारगेट हासिल करने की काबिलियत है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments