मंगलवार का दिन क्रिकेट के जगत के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 यानी आईपीएल सीजन 18 का फाइनल 3 जून को खेला जाना है। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स (PBKS vs RCB IPL Final) के बीच होने वाली इस फाइनल मुकाबले पर सिनेमा जगत के तमाम सेलेब्स की भी नजरें बनी हुई हैं।
इस आधार पर बाहुबली फिल्म के निर्देशक एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) ने आईपीएल 18 फाइनल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि श्रेयस अय्यर और विराट कोहली की टीम में से कौन इस बार चैंपियन बनेगा।
आईपीएल फाइनल पर राजामौली की राय
एस. एस. राजामौली वह फिल्म हस्ती हैं, जो क्रिकेट के खेल में काफी रुचि रखते हैं। कई मौके पर उन्होंने इस खेल को लेकर अपने रिएक्शन साझा किए हैं। इस बीच आईपीएल 2025 के फाइनल के से पहले उन्होंने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को लेकर एक्स पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है-
अय्यर ने बुमराह और बोल्ट की यॉर्कर को अद्भुत तरीके से थर्डमैन बाउंड्री की तरफ पहुंचाया। ये शख्स दिल्ली को फाइनल में पहुंचाता है और बाहर हो जाता है, ये आदमी कोलकाता को चैंपियन बनाता है और बाहर हो जाता है। अब 11 साल बाद पंजाब को फाइनल में ले गया है तो इस लिहाज से ट्रॉफी ये भी डिजर्व करता है। दूसरी तरफ विराट कोहली है, जो साल दर साल शानदार प्रदर्शन करता आ रहा है, हजारों रन बना रहा है। वह भी ट्रॉफी जीतने का हकदार है। परिणाम जो भी हो लेकिन दिल जरूर टूटने वाला है।
इस तरह से आईपीएल 2025 के विनर को लेकर एस.एस. राजामौली ने गोलमोल प्रीडिक्शन किया है। हालांकि, उन्होंने साफतौर पर नहीं बताया है कि कौन इस बार चैंपियन बनेगा।
राजामौली की अगली फिल्म कौन सी
दरअसल लंबे वक्त एस एस राजामौली अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें साउथ सुपरस्टार महेश बाबू अहम भूमिका अदा करते दिखेंगे। इस मूवी के टाइटल और रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई ताजा अपडेट सामने नहीं आया है।