मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल फोरलेन स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी में रविवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिला के महिंद्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरदह गौसनगर गांव निवासी अजित राय के रूप में हुई है, जो अहियापुर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अजित की महिला मित्र उसी के गांव की रहने वाली है और पहले एसकेएमसीएच में नर्स का काम कर चुकी है। वर्तमान में वह सरैयागंज इलाके में कार्यरत है। घटना के कुछ ही मिनट पहले अजित इसी महिला मित्र से मिलने पहुंचा था। पांच मिनट के भीतर ही बाइक सवार अपराधी उसके कमरे में घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई रंजीत ने बताया कि महिला मित्र ने ही पहले उसकी मां को कॉल कर पूछा था कि अजित घर पहुंचा या नहीं। इसके तुरंत बाद उसने दोबारा कॉल कर बताया कि अजित की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
अतीत में भी कर चुका है संगीन वारदातें
पुलिस के अनुसार, वर्ष 2015 में अजित राय ने चुन्नू ठाकुर और अन्य अपराधियों के साथ मिलकर मिठनपुरा के चतुर्भुज स्थान में एके-47 से रामप्रवेश सिंह की हत्या की थी। उस वारदात में रामप्रवेश और उसका ड्राइवर मारा गया था। इसके अलावा वर्ष 2014 में रुन्नीसैदपुर में हत्या और लूट के मामले में भी अजित जेल जा चुका है। झारखंड में भी उस पर केस दर्ज हैं।