Advertisement
HomeCrimeमुजफ्फरपुर में हिस्ट्रीशीटर अजित राय की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार

मुजफ्फरपुर में हिस्ट्रीशीटर अजित राय की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार

मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल फोरलेन स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी में रविवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिला के महिंद्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरदह गौसनगर गांव निवासी अजित राय के रूप में हुई है, जो अहियापुर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था।

मृतक पर झारखंड, मिठनपुरा और रुन्नीसैदपुर समेत कई थानों में हत्या, लूट और रंगदारी के मामले दर्ज थे। वह मुजफ्फरपुर के कुख्यात अपराधी चुन्नू ठाकुर गिरोह से जुड़ा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ टाउन टू बिनीता सिन्हा और अहियापुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।
महिला मित्र से मिलने के बाद हुई वारदात

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अजित की महिला मित्र उसी के गांव की रहने वाली है और पहले एसकेएमसीएच में नर्स का काम कर चुकी है। वर्तमान में वह सरैयागंज इलाके में कार्यरत है। घटना के कुछ ही मिनट पहले अजित इसी महिला मित्र से मिलने पहुंचा था। पांच मिनट के भीतर ही बाइक सवार अपराधी उसके कमरे में घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई रंजीत ने बताया कि महिला मित्र ने ही पहले उसकी मां को कॉल कर पूछा था कि अजित घर पहुंचा या नहीं। इसके तुरंत बाद उसने दोबारा कॉल कर बताया कि अजित की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

अतीत में भी कर चुका है संगीन वारदातें

पुलिस के अनुसार, वर्ष 2015 में अजित राय ने चुन्नू ठाकुर और अन्य अपराधियों के साथ मिलकर मिठनपुरा के चतुर्भुज स्थान में एके-47 से रामप्रवेश सिंह की हत्या की थी। उस वारदात में रामप्रवेश और उसका ड्राइवर मारा गया था। इसके अलावा वर्ष 2014 में रुन्नीसैदपुर में हत्या और लूट के मामले में भी अजित जेल जा चुका है। झारखंड में भी उस पर केस दर्ज हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments