HomeNational'आप इतनी देर से खांसी नहीं, पहले तो हमें...', रेखा गुप्ता के...

‘आप इतनी देर से खांसी नहीं, पहले तो हमें…’, रेखा गुप्ता के बहाने केजरीवाल पर तंज कस गए अनुपम खेर

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी सरकार की 100 दिनों की उपलब्धियों का लेखा-जोखा देने के लिए जहां शुक्रवार को ‘वर्कबुक’ जारी किया था, वहीं आज उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
शनिवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित कर जनता के सामने सरकार का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। इस दौरान फिल्म अभिनेता अनुपम खेर भी उनके साथ मंच पर मौजूद थे।

आखिर क्या बोले अनुपम खेर

उस वक्त जब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपनी सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियां मंच से गिना रही थीं, तब बीच में ही अनुपम खेर ने उनसे चुटकी ली।

Advertisements
अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, ‘आप इतनी देर से बोल रही हैं, मगर एक बार भी खांसी नहीं हैं और न ही यहां बैठे 2 हजार लोग खांसे हैं, पहले लोगों को खांसी की आदत पड़ गई थी।’

Advertisements

मंच से और क्या बोले अनुपम खेर

कार्यक्रम शुरू हुआ तो सबसे पहले मंच पर अनुपम खेर ही पहुंचे। मंच पर सिर्फ सीएम रेखा गुप्ता और अनुपम खेर के बैठने की व्यवस्था की गई थी।मंच पर पहुंचकर अनुपम ने कहा, बहुत दिनों के बाद एक ऐसी सरकार आई है, जिसकी उपलब्धियों पर बात करना बहुत जरूरी है। अब आप पूछेंगे कि आप का इस से क्या मतलब है तो इस पर कहना चाहूंगा कि मुझे सच्चाई की तरफ खड़ा होना अच्छा लगता है। वह आगे बोले, 100 दिन वह दिन होते हैं जिसमें भविष्य की रूपरेखा तय होती है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments