Advertisement
HomeCrimeBSc के छात्र को दोस्तों ने ही किया किडनैप, दूर लेकर काट...

BSc के छात्र को दोस्तों ने ही किया किडनैप, दूर लेकर काट दी हाथ की उंगलियां; केस दर्ज

यूपी के रामपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दोस्तों ने ही बीएससी के एक छात्र को किडनैप कर लिया। उन्होंने एक ढाबे पर ले जाकर शख्स के आंख पर पट्टी बांध दी और फिर कार में बैठाकर एक सुनसान इलाके में ले गए। इसके बाद उन्होंने छात्र के बायें हाथ की उंगलियां काट दी। अधिक खून बहने की वजह से छात्र बेहोश हो गया। मामले की जानकारी तब हुई जब देर तक घर नहीं आने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। परिजनों ने छात्र के दोस्तों को कॉल किया, जिसमें से एक ने इस बारे में जानकारी दी।

पेड़ से बांध कर की मारपीट

पुलिस ने घटना के बारे में गुरुवार को जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक छात्र की पहचान वैभव के रूप में हुई है। उसका एक परिचित उसके पास आया और उसे बहाने से बुलाकर मुरादाबाद-रामपुर रोड पर स्थित एक ढाबे पर लेकर गया इसके बाद यहां से उसके पांच दोस्तों ने जबरन उसे कार में बैठा लिया और फिर आंखों पर पट्टी बांधकर उसे सुनसान जगह पर लेकर चले गए। आरोपियों ने वैभव को किडनैप करने के बाद उसे एक पेड़ से बांध दिया और उसके साथ पहले तो बुरी तरह से मारपीट की। मारपीट के बाद उन्होंने चाकू से वैभग के बायें हाथ की उंगलियां काट दीं। वहीं ज्यादा खून बहने से वैभव बेहोश हो गया।

परिजनों ने पुलिस से की शिकायत

वहीं काफी देर तक जब वैभव घर नहीं लौटा तो उसके परजनों ने उसके दोस्तों से संपर्क किया। वैभव के एक दोस्त ने बताया कि सनी नाम का लड़के ने वैभव को मिलने के लिए बुलाया था। वहीं जब सनी से पूछताछ की गई तो उसने मुलाकात की बात को स्वीकार किया। इसके बाद घायल छात्र को बरामद किया गया और फिर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वैभव का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि वैभव के पिता ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं शिकायत के आधार पर पांच नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी ली जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments