HomeNational'अब सिर्फ दयालु बनकर काम नहीं चलेगा...', शशि थरूर ने Indus Water...

‘अब सिर्फ दयालु बनकर काम नहीं चलेगा…’, शशि थरूर ने Indus Water Treaty स्थगित करने की बताई वजहें

कोलंबिया में ऑल पार्टी डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को कहा कि भारत ने पाकिस्तान से सिंधु जल संधि पर करार अच्छी नीयत और सौहार्द के भाव से 1960 में की थी। लेकिन पिछले चार दशकों से पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित आतंकवाद के कारण इस अच्छे नीयत का बार-बार अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत अब केवल आत्मरक्षा के अपने हक का इस्तेमाल कर रहा है।
बोगोटा में बोलते हुए थरूर ने कहा कि दशकों तक आतंकवाद और संघर्ष झेलने के बावजूद यह संधि लागू रही। लेकिन अब मौजूदा भारतीय सरकार ने इस संधि को स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा, “सिंधु जल संधि को भारत ने 1960 के दशक में नेक नीयत और सौहार्द के साथ पाकिस्तान को दिया था। संधि के प्रस्तावना में ये शब्द मौजूद हैं।”

एकतरफा सौहार्द का वक्त खत्म हुआ- शशि थरूर

कांग्रेस नेता और ऑल पार्टी डिलगेशन ग्रुप V के लीडर शशि थरूर ने आगे कहा कि भारत ने इस संधि के तहत अपनी उदारता दिखाई है। उन्होंने बताया कि भारत, एक ऊपरी तटवर्ती देश होने के नाते, पाकिस्तान को संधि के तहत पानी का पूरा हक देता रहा है, जबकि भारत ने अपने हिस्से का पूरा पानी भी इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा, “हम एक ऊपरी तटवर्ती देश हैं। हमने पाकिस्तान को संधि के तहत पानी बहुत उदारता से दिया और अपने हिस्से का पूरा पानी भी इस्तेमाल नहीं किया। लेकिन अब केवल नेकनीयति के आधार पर चलने का वक्त नहीं रहा।”

Advertisements

पाकिस्तान की मिलीभगत पर उठाए सवाल

पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रुख को दोहराते हुए थरूर ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले को बिना सजा के नहीं छोड़ा जा सकता। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हमले किए।
बोगोटा में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “22 अप्रैल को भारत ने पहलगाम में एक भयानक आतंकी हमला झेला। दुनिया ने इसकी निंदा तो की, लेकिन इससे आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस देश से ये आतंकी आए, यानी पाकिस्तान, वहां न तो कोई गिरफ्तारी हुई और न ही कोई मुकदमा चला। भारत ने फैसला किया कि इस तरह का जुर्म बिना सजा के नहीं छोड़ा जा सकता। इसलिए 7 मई को भारत ने आतंकी ठिकानों और लॉन्च पैड्स पर हमले किए।”
थरूर ने पाकिस्तान की मिलीभगत पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान में एक आतंकी का जनाजा बड़े धूमधाम से हुआ। ये आतंकी प्रतिंबंधित था। इस जनाजे में पाकिस्तान के वरिष्ठ सैन्य और पुलिस अधिकारी वर्दी में शामिल थे। यह उस मिलीभगत को दिखाता है जो आतंकियों और उनके वित्तपोषकों, ट्रेनर और हथियार सप्लायर्स के बीच है।”

Advertisements

कोलंबिया की प्रतिक्रिया पर थरूर ने जताई निराशा

थरूर ने कोलंबियाई सरकार की प्रतिक्रिया पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि कोलंबिया ने भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान में हुई मौतों पर शोक जताया, जबकि पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति नहीं दिखाई।

शशि थरूर के नेतृत्व में कोलंबिया गए प्रतिनिधिमंडल में शांभवी चौधरी (लोक जनशक्ति पार्टी), सरफराज अहमद (झारखंड मुक्ति मोर्चा), जी एम हरीश बालयोगी (तेलुगु देशम पार्टी), शशांक मणि त्रिपाठी, तेजस्वी सूर्या, भुवनेश्वर कालिता (सभी भाजपा), मल्लिकार्जुन देवड़ा (शिवसेना), पूर्व अमेरिकी राजदूत तरनजीत सिंह संधू और शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments