सुख और संपत्ति देने वाले शुक्र देव 31 मई 2025 को अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। वह वर्तमान में अपनी उच्च की राशि मीन में मौजूद हैं। वह 31 मई 2025 को सुबह 11 बजकर 43 मिनट पर मेष राशि में गोचर (Shukra Gochar 2025) करेंगे।
इस गोचर की वजह से कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है। शुक्र के मेष राशि में जाने से उसके शुभ फल बढ़ जाएंगे। इसके अलावा वह मिथुन और तुला राशि के जातकों को भी कई तरह के लाभ देंगे। जानिए शुक्र के गोचर से इन राशियों के जातकों को क्या लाभ होगा।
मेष राशि को मिलेगा प्रमोशन
मेष राशि में शुक्र के आने से इस राशि के जातकों के जीवन में सुख-सुविधाओं की बढ़ोतरी होगी। इस राशि के लोग लग्जरी की चीजों पर धन खर्च करेंगे। खान-पान में भी विशेष ध्यान रहेगा। इसके साथ ही किसी यात्रा पर जाने के योग बनेंगे।
शुक्र के इस गोचर से करियर में प्रमोशन मिल सकता है। आकस्मिक धन लाभ भी हो सकता है। यदि धन नहीं भी मिला, तो भी अच्छी जगहों पर आना-जाना, खाना-पीना हो सकेगा।
मिथुन राशि की इच्छाएं होंगी पूरी
मिथुन राशि वालों के लिए शुक्र का मेष गोचर अनुकूल रहने वाला है। यह गोचर मिथुन राशि से 11वें घर में होने की वजह से धन कमाने के योग बनेंगे। इच्छाएं पूरी होंगी। दोस्तों के साथ खुशनुमा समय बिताने के मौका मिलेगा। सोशल नेटवर्क बढ़ेगा और वहां मान-सम्मान भी मिलेगा।
कार्यों में सफलता मिलने के साथ ही धन की बचत करने में सफल रहेंगे। पार्टनर के साथ अच्छी बनेगी और वैवाहिक जीवन में भी सुख मिलेगा।
तुला राशि वाले पार्टनर के साथ रहेंगे खुश
मेष राशि में बैठे शुक्र की सातवीं दृष्टि तुला राशि में होने से तुला राशि के जातकों के जीवन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अपनी राशि पर शुक्र की दृष्टि होने की वजह से कमाई बढ़ेगी और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
व्यापारियों को नए सौदे मिलेंगे या किसी नए पार्टनर के साथ काम शुरू कर सकते हैं। यात्रा का योग बनेगा और जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा।