HomeAutomobile279 रुपये के रिचार्ज में Netflix के साथ मिलेगा JioHotstar का मजा,...

279 रुपये के रिचार्ज में Netflix के साथ मिलेगा JioHotstar का मजा, एयरटेल ने यूजर्स की कर दी मौज

Airtel OTT Plans: क्या आप भी एयरटेल का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, टेलीकॉम दिग्गज ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 3 नए ऑल-इन-वन ओटीटी एंटरटेनमेंट प्लान्स पेश किए हैं। जिसमें एक प्लान की कीमत तो सिर्फ 279 रुपये पर मंथ है लेकिन इसमें नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार, ZEE5, SonyLIV सहित 25 से ज्यादा पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिल रहा है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स इंटरनेशनल, बॉलीवुड और रीजनल प्लेटफॉर्म्स पर टीवी शो, फिल्म्स और अलग अलग कंटेंट का मजा ले सकते हैं।
ये सभी कंटेंट आपको एक ही जगह पर 16 से ज्यादा लैंग्वेज में मिलेगा। एंट्री-लेवल ओटीटी पैक 1 महीने की वैलिडिटी के साथ 279 रुपये में उपलब्ध है और इसमें नेटफ्लिक्स बेसिक, जियोहॉटस्टार, जी5 और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले प्रीमियम भी मिल रहा हैं। बता दें कि अलग से खरीदने पर अकेले इस प्लान की कीमत 750 रुपये है। हालांकि जो यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग भी OTT एक्सेस के साथ चाहते हैं उनके लिए कंपनी ने दो प्लान्स ऑफर किए हैं..

Airtel का 279 रुपये वाला प्लान

नए पेश किए गए पैक की कीमत 279 रुपये से शुरू होती है और इसकी वैलिडिटी एक महीने की है। इससे यूजर को नेटफ्लिक्स बेसिक, जियोहॉटस्टार सुपर, जी5 प्रीमियम और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले प्रीमियम जैसे पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस का एक्सेस मिलता है। साथ ही आपको सोनीलिव, लायंसगेट प्ले और अहा, सननेक्स्ट, होइचोई, इरोसनाउ और शेमारूमी जैसे कई प्लेटफॉर्म सहित 25 से ज्यादा OTT का एक्सेस मिलता है। इतना ही नहीं कंपनी यूजर्स को 1 महीने की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा भी दे रही है। कोटा पूरा होने के बाद डेटा टैरिफ 50p/MB पर लिया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Airtel का 598 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस ऑल इन वन प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है जिसकी कीमत 598 रुपये है। इन हाई वैल्यू वाले प्लान्स में आपको 2 जीबी डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और सभी OTT बेनिफिट्स भी साथ में मिलते हैं, जो OTT पसंद करने वाले और हैवी डेटा यूजर्स के लिए एकदम सही बना देता है। एयरटेल के नए OTT पैक अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से तीन ऑप्शंस में आते हैं।

Airtel का 1729 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का 1729 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस, 100 एसएमएस पर डे, 2 जीबी डेटा पर डे और 84 दिनों की वैलिडिटी देता है। एयरटेल रिवॉर्ड में अनलिमिटेड 5G डेटा, नेटफ्लिक्स बेसिक, जियोहॉटस्टार सुपर, 22 से ज्यादा OTT ऐप के साथ एक्सस्ट्रीम प्ले प्रीमियम, जी5 प्रीमियम और फ्री हेलोट्यून्स का एक्सेस मिलता है। डेली कोटा इस्तेमाल के बाद डेटा स्पीड 64 Kbps तक होगी।

कौन-सा प्लान किसके लिए बेस्ट?

OTT-ओनली पैक, जिसकी कीमत सिर्फ 279 रुपये है जिसमें आपको 1 महीने की वैलिडिटी के साथ नेटफ्लिक्स बेसिक, जी5, जियोहॉटस्टार और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले प्रीमियम का एक्सेस मिलता है वो उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो बिना किसी एक्स्ट्रा टेलीकॉम बेनिफिट के सिर्फ प्रीमियम कंटेंट चाहते हैं। एयरटेल का 28-दिन वाला फुल बंडल प्लान 598 रुपये में आता है, जबकि 84-दिन का फुल बंडल 1729 रुपये में आता है, जो आपको अलग-अलग प्लान लेने की जरूरत को खत्म कर देता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments