HomeEducationRBSE 10th Topper List 2025: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट...

RBSE 10th Topper List 2025: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट होगी जारी, शिक्षा मंत्री 4 बजे करेंगे घोषणा

राजस्थान बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (RBSE) द्वारा आज शाम 4 बजकर 30 मिनट पर कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है। नतीजे जारी होने के साथ ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा टॉपर्स के नाम भी साझा किये जायेंगे। इसके अलावा कुछ टॉपर स्टूडेंट्स से शिक्षा मंत्री बात भी करेंगे। RBSE 10th Result 2025 जारी होते ही छात्र-छात्राएं व उनके माता-पिता ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से परिणाम चेक कर सकेंगे।
इसके अलावा नतीजे होने के बाद डिजिलॉकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से मार्कशीट डाउनलोड की जा सकेगी। परिणाम चेक करने के अलावा आप यहां से टॉपर्स के नाम भी चेक कर पाएंगे। राजस्थान में 10th में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जा सकता है।

फेल स्टूडेंट्स के पास रहेगा उत्तीर्ण होने का मौका

ऐसे स्टूडेंट्स जो एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हो जायेंगे उनके पास उत्तीर्ण होने का एक और मौका रहेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन लिए जायेंगे। छात्र इसमें आवेदन करके दोबारा फेल वाले विषयों की परीक्षा दे सकेंगे और इसी साल पास होकर अपना साल खराब होने से बचा सकेंगे।

राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट चेक करने का तरीका

राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in एवं rajresults.nic.in पर एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद छात्रों को रोल नंबर दर्ज करना होगा। रोल नंबर सबमिट होने के बाद मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप नतीजे चेक कर सकेंगे।

Advertisements
Advertisements

डिजिलॉकर एवं इंडिया रिजल्ट पर भी रहेगा नतीजे चेक करने का मौका

इस वर्ष 10वीं कक्षा में करीब 10 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। ऐसे में नतीजे जारी होने पर वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा हो सकता है जिससे वो क्रैश हो सकती है। इस स्थिति में स्टूडेंट्स डिजिलॉकर या इंडिया रिजल्ट की साइट पर परिणाम की जांच कर पाएंगे।

पिछले साल गुड़िया ने किया था राज्य में टॉप

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार दौसा जिले की गुड़िया मीणा ने टॉप किया था। उन्होंने सभी विषयों में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। वर्ष 2024 में कुल 93.03 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की थी जिसमें लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.64 एवं लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46% दर्ज किया गया था। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments