सऊदी अरब ने एलान किया है कि मक्का में वार्षिक मुस्लिम हज तीर्थयात्रा 4 जून से शुरू होगी। सऊदी की स्पेस ऑब्जर्वेटरी ने चांद देखे जाने के बारे में बताया है। उसके बाद हज यात्रा की तारीख का एलान हुआ। आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी की तरफ से जारी एक बयान में सुप्रीम कोर्ट ने डेट का एलान किया है। वैसे दुनिया भर में बकरीद जुल-हिज्जा की 10 तारीख को मनाया जाता है।
10 लाख तीर्थयात्री आए देश
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, सऊदी अरब के हज मंत्री तौफीक अल-रबिया ने कहा कि दुनिया भर से लगभग दस लाख तीर्थयात्री पहले ही देश में आ चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 1.8 मिलियन मुसलमानों ने हज में हिस्सा लिया था।
कैसे तय होती हज यात्रा की तारीख?
चार दिन चलता समारोह
श्रद्धालु इस दौरान चार दिनों तक चलने वाले समारोहों में भाग लेते हैं, जिसका सबसे महत्वपूर्ण दिन दूसरे दिन माउंट अराफात पर सामूहिक प्रार्थना के साथ आता है, यह वह पहाड़ी है जहां माना जाता है कि पैगंबर मोहम्मद ने अपना अंतिम उपदेश दिया था। सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा कि इस साल यह आयोजन 5 जून को होगा, जबकि ईद अल-अजहा अगले दिन होगी।