HomeUttar Pradeshयूपी की बेट‍ियों को सीएम योगी का बड़ा तोहफा, शादी पर अब...

यूपी की बेट‍ियों को सीएम योगी का बड़ा तोहफा, शादी पर अब इतनी रकम खर्च करेगी सरकार

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत बेटियों के विवाह पर 51 हजार की बजाए अब एक लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी। गरीब बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। जनपद में वर्ष 2017-18 से 2024-25 तक 7064 वर-वधुओं का सामूहिक विवाह कराया गया है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में बीते सात मार्च को ही मझवां ब्लॉक के गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज में 531 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया था।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह करने वाले लाभार्थियों पर अब एक लाख रुपये खर्च होंगे। इसमें से 60 हजार की धनराशि कन्या की खाते में डीबीटी से भेजा जाएगा। साथ ही 25 हजार का उपहार दिया जाएगा। वहीं विवाह के आयोजन पर 15000 रुपये प्रति जोड़ा खर्च किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह ने बताया कि इसके पहले प्रति जोड़ा 51 हजार रुपये खर्च होते थे। 35 हजार रुपये कन्या के खाते में भेजा जाता था। साथ ही 10 हजार रुपये की सामग्री प्रदान की जाती थी। वहीं छह हजार रुपये आयोजन पर खर्च होता था।

आवेदन के लिए पात्रता

जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह ने बताया कि दो लाख रुपये आय तक के लोग सामूहिक विवाह के लिए पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्र में ब्लाक पर बीडीओ के पास फार्म जमा करें। पात्रता की जांच के बाद विवाह होगा।

Advertisements
Advertisements
मुख्‍य व‍िकास अधि‍कारी व‍िशाल कुमार ने बताया क‍ि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शासन द्वारा धनराशि अब एक लाख रुपये किया गया है। इसमें से 60 हजार कन्या के खाते में डीबीटी से भेजा जाएगा। वहीं 25 हजार का उपहार और 15 हजार प्रति जोड़ा आयोजन पर खर्च होगा। इससे गरीब अभिभावकों को काफी सहायता मिलेगी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments