Virat Kohli तोड़ना चाहेंगे ये 2 बड़े रिकॉर्ड्स
1. एक फ्रेंचाइजी के लिए 9000 टी20 रन
विराट कोहली के पास आरसीबी के लिए 9000 टी20 रन पूरे करने का सुनहरा मौका हैं। किंग कोहली को ये उपलब्धि हासिल करने के लिए महज 24 रन बनाने की जरूरत है। लखनऊ के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में कोहली अगर 24 रन बना लेते हैं तो वह ये मुकाम हासिल कर लेंगे। उन्होंने आईपीएल और CLT20 को मिलाकर 270 पारियों में 8976 रन बनाए हैं। उनके पास अब मौका हैं कि किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 9000 टी20 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएं।
2.आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक
विराट कोहली के नाम आईपीएल में डेविड वार्नर के साथ सबसे अधिक अर्धशतक (62) जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। लखनऊ के खिलाफ आज खेले जाने वाले मैच में कोहली अगर एक और अर्धशतक लगाते हैं, तो वह वार्नर को पीछे छोड़ देंगे और आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
कोहली का IPL 2025 में प्रदर्शन
आरसीबी की नजरें टॉप-2 में जगह बनाने पर बनी
आरसीबी पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और 13 मैचों में 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। LSG के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच सकती है। ऐसा तब होगा अगर वह पंजाब किंग्स के नेट रन रेट को पार कर लें। आरसीबी की नजरें टॉप-2 में जगह बनाने पर भी बनी हुई हैं।