कोहली का IPL 2025 में प्रदर्शन

अगर बात करें विराट कोहली के प्रदर्शन की तो वह आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 12 पारियों में 548 रन बनाए हैं। वह इस सीजन में पहले ही 7 अर्धशतक लगा चुके हैं, जो 2016 (11 अर्धशतक) और 2023 (8 अर्धशतक) के बाद उनका तीसरा सर्वश्रेष्ठ सीजन है।

आरसीबी की नजरें टॉप-2 में जगह बनाने पर बनी

आरसीबी पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और 13 मैचों में 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। LSG के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच सकती है। ऐसा तब होगा अगर वह  पंजाब किंग्स के नेट रन रेट को पार कर लें। आरसीबी की नजरें टॉप-2 में जगह बनाने पर भी बनी हुई हैं।