HomeCrimeमां ने प्यार से बनाई थी मछली, बेटे को नहीं मिला ताजा...

मां ने प्यार से बनाई थी मछली, बेटे को नहीं मिला ताजा खाना तो कर दी हत्या

महाराष्ट्र के धुले जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उसने अपनी मां ने खाने के लिए ताजा खाना मांगा था। मां ने जब कोई जवाब नहीं दिया तो नशे में धुत बेटे ने उसपर डंडा से हमला कर दिया। सिर पर डंडा लगने की वजह से मां की मौत हो गई। वहीं सुबह जब बेटे की नींद खुली तो उसे मां की मौत के बारे में पता चला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

मछली बनाकर सोने चली गई थी मां

दरअसल, पूरा मामला थालनेर थाना क्षेत्र के वाथोडे गांव का बताया जा रहा है। यहां 24 मई की रात को महिला टीपाबाई (65) ने अपने बेटे अवलेश के लिए मछली बनाई थी। इसके बाद सोने के लिए चली गई। इसी बीच मछली की गंध सूंघकर एक आवारा कुत्ता घर में आ गया और उसने भोजन को बर्बाद कर दिया। वहीं अवलेश देर रात घर आया तो उसे खाना खाने के लायक नहीं मिला। शराब के नशे में चूर अवलेश ने अपनी मां से ताजा खाना बनाने को कहा। हालांकि जब मां ने कोई जवाब नहीं दिया तो उसने डंडे से मां के सिर पर हमला कर दिया।

Advertisements
Advertisements

ताजा खाना नहीं बनाने पर की हत्या

पुलिस ने बताया कि अगली सुबह जब अवलेश की नींद खुली तो उसने देखा कि उसकी मां बेसुध पड़ी हुई थी। इसके बाद अवलेश ने अपने रिश्तेदारों को बुलाया, जिसके बाद उन्होंने देखा कि अवलेश की मां की मौत हो गई थी। उसके सिर पर चोट के निशान भी देखने को मिले। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुसिस ने अवलेश को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बेटे के खिलाफ थलनेर पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments