Advertisement
HomeNational'ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र और आतंकी ठिकानों की तबाही की दिखाई तस्वीर',...

‘ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र और आतंकी ठिकानों की तबाही की दिखाई तस्वीर’, PM Modi ने मन की बात में क्या-क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के 122वें एपिसोड में देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे से लेकर आम लोगों तकत का जिक्र किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की कहानी बताई और छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का भी जिक्र किया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान भारतीय सेना की बहादुर और पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए झूठ की पोल खोली। साथ ही, विश्व पर्यावरण दिवस से जुड़ते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की भी चर्चा की।

‘मन की बात’ कार्यक्रम की मुख्य बातें

  • पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के कटेझारी और छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जैसे दूरदराज के गांवों में अब बस सेवा और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं संभव हो गई हैं, जो पहले माओवादी हिंसा की चपेट में थे।
  • प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के कटेझारी गांव की घटना का जिक्र करते हुए कहा, “बस से यात्रा करना एक आम बात है। लेकिन मैं आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताना चाहता हूं जहां पहली बार बस आई। वहां के लोग वर्षों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। और जब पहली बार गांव में बस आई तो लोगों ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर उसका स्वागत किया।”
  • पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर और दंतेवाड़ा क्षेत्रों में विज्ञान प्रयोगशालाओं जैसी शैक्षणिक सुविधाओं के प्रसार का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, “मुझे यह जानकर खुशी हुई कि कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम शानदार रहे।”
  • पीएम मोदी ने कहा कि दंतेवाड़ा जिला 95 प्रतिशत परिणामों के साथ कक्षा 10 की परीक्षा में छत्तीसगढ़ में शीर्ष स्थान पर रहा और कक्षा 12 की परीक्षा में राज्य में छठे स्थान पर रहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मन की बात के पहले के एपिसोड में उन्होंने बस्तर ओलंपिक और माओवाद प्रभावित जिलों में विज्ञान प्रयोगशालाओं की सफलता पर चर्चा की थी।
  • पीएम मोदी ने कहा, “यहां के बच्चे विज्ञान के प्रति जुनूनी हैं और खेलों में कमाल कर रहे हैं। ये प्रयास हमें बताते हैं कि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग साहसी हैं। कई चुनौतियों के बावजूद, उन्होंने ऐसा रास्ता चुना है जो उनके जीवन को बेहतर बनाता है।”
  • पीएम ने कहा, आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।’ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है।
  • पीएम ने लोगों से स्वदेशी चीजों को प्राथमिकता देने की अपील की और भारत की प्रगति में अपना योगदान देने को कहा।
  • पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा नष्ट किए गए आतंकी स्थलों की तस्वीरें दिखाईं।

मन की बात के 122वें एपिसोड में पीएम ने बताया,”पिछले केवल पांच वर्षों में गुजरात के गिर में शेरों की आबादी 674 से बढ़कर 891 हो गई है। Lion Census के बाद सामने आई शेरों की ये संख्या बहुत उत्साहित करने वाली है।” 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments