क्या आप भी जियो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं? तो आज हम आपको ऐसे शानदार प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको पूरे 84 दिनों के लिए Amazon Prime और Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा। साथ ही आपको डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा, यह प्लान JioTV और Jio Cloud भी ऑफर कर रहा है। आइए जानते हैं इस शानदार प्लान के बारे में…
कितनी है इस प्लान की कीमत
दरअसल जियो 1029 का एक शानदार प्लान ऑफर करता है जिसमें आपको 84 दिनों के लिए अमेजन प्राइम लाइट और जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही इस प्लान में आपको कुल 168GB डाटा मिल रहा है, यानी आपको हर रोज 2GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दे रहा है, यानी आप बिना किसी परेशानी के जितनी देर चाहें कॉलिंग का मजा ले सकते हैं।
अनलिमिटेड 5G डेटा भी
जियो का ये जबरदस्त प्लान रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा भी दे रहा है। इतना ही नहीं इस प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G भी मिलने वाला है। जी हां, अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां 5G नेटवर्क उपलब्ध है तो आप इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का भी मजा ले सकते हैं। आपका डेटा भी खर्च नहीं होगा और आप बिना किसी परेशानी के इंटरनेट का मजा ले पाएंगे।
343 रुपये पड़ता है मंथली खर्च
यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आ रहा है और इसकी कीमत 1029 है, यानी प्रतिदिन का खर्च करीब 12.25 रुपये होने वाला है। यानी 28 दिनों के हिसाब से देखा जाए तो यह प्लान आपको सिर्फ 343 रुपये में जियो हॉटस्टार और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है, जो एक बेहतरीन प्लान है।
फ्री नेटफ्लिक्स वाला ये प्लान भी बेस्ट
वहीं अगर आप Amazon Prime की जगह Netflix का मजा लेना चाहते हैं तो कंपनी 1299 रुपये का शानदार प्लान ऑफर कर रही है। इस प्लान में भी आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही इस प्लान में आपको रोजाना 2GB डेटा मिलता है। साथ ही आप अनलिमिटेड कॉलिंग का भी मजा ले सकते हैं, इसके साथ ही रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है।
खास बात ये है कि ये प्लान 90 दिनों के लिए Jio Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है। इसके अलावा इस प्लान में फ्री 50 GB Jio AI क्लाउड स्टोरेज भी मिल रही है। इसके साथ ही प्लान अनलिमिटेड 5G भी ऑफर कर रहा है।