दो क्रिकेटरों की दोस्ती में दिल्ली की एक महिला दरार का कारण बन गई। दोनों एक-दूसरे के काफी करीब थीं और साथ ही रहना पसंद करती थीं। उनके परिवारों में बीच भी अच्छे संबंध थे। मामला थाने पहुंचने के कारण परिवारों के रिश्तों में भी खटास आ गई है। अब दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा वर्तमान में यूपी पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। उनके भाई सुमित शर्मा ने क्रिकेटर आरुषि गोयल व उनके माता-पिता पर 25 लाख रुपये हड़पने और फ्लैट से जेवर का मुकदमा दर्ज कराया है। दीप्ति शर्मा और आरुषि गोयल अच्छी दोस्त थीं।
दोनों एक-दूसरे के साथ रहना पसंद करते थे। करीब एक साल पहले दोनों के बीच में दिल्ली की एक महिला की एंट्री हुई। इसके बाद दीप्ति शर्मा और आरुषि गोयल के संबंध बिगड़ते चले गए। उनके बीच कहासुनी होने लगी और अब मामला थाने तक पहुंच गया है।
दो थाने में दर्ज हो गया मुकदमा
दीप्ति शर्मा के भाई ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार को शिकायती पत्र दिया था। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मामले की जांच एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने की। दीप्ति के भाई जगदीशपुरा क्षेत्र में रहते हैं। इस कारण जगदीशपुरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
वहीं, फ्लैट सदर बाजार क्षेत्र में होने से सदर बाजार थाना पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जगदीशपुरा थाने में दर्ज मुकदमे को निरस्त किया जाएगा।