दिन दहाड़े घर में लूटपाट और सामूहिक दुष्कर्म की झूठी शिकायत देने वाली भारतीय वायु सेना केंद्र हलवारा की निवासी 30 वर्षीय विधवा को थाना सुधार की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को हो गया था शक
बुधवार दोपहर सवा चार बजे के करीब महिला ने अपनी पड़ोसन को फोन करके चार लुटेरों द्वारा घर में लूटपाट करने की जानकारी दी थी जिसके बाद लुधियाना दवा लेने गए उसके ससुर रिटायर्ड वायु सेना अधिकारी और सास तुरंत वापस आ गए थे। महिला ने अपनी सास को लूटपाट के अलावा तीन लूटेरों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की बात कही तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई। सुधार पुलिस ने पहले सुधार और फिर लुधियाना के सिविल अस्पताल में महिला का मेडिकल करवाया। पुलिस को महिला की कहानी पर शक हो गया था जिसके चलते गुप्त तौर पर इलाके के सभी सीसीटीवी खंगाले गए लेकिन लुटेरों के आने जाने का कोई सुबूत नहीं मिला।
पति की माैत के बाद खर्चा नहीं देते थे ससुराली
वीरवार शाम महिला पुलिस टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो महिला टूट गई और सारी सच्चाई बता दी। महिला ने बताया कि पति को गुजरे 6 महीने हो चुके हैं और ससुराल वाले उसे खर्चा भी नहीं देते। पांच साल के बेटे और अपनी जरूरतें भी पूरी नहीं हो पाती जिसके चलते उसने लूटपाट और सामूहिक दुष्कर्म की झूठी कहानी गढ़ डाली।
बिजली विभाग के कर्मी बनकर आए थे लुटेरे
इस सनसनीखेज घटना से इलाके में कोहराम मच गया था। महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा था कि लुटेरे बिजली विभाग के कर्मी बनकर आए थे। लुटेरों ने उसके 5 वर्षीय बेटे की गर्दन पर चाकू रख घर से सोना चांदी और नगदी लूटने के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को बेखौफ अंजाम दिया और करीब पौना घंटा तांडव मचाने के बाद आराम से फरार भी हो गए। महिला का पहले सुधार और फिर लुधियाना के सिविल अस्पताल में माहिर मेडिकल स्टाफ की देखरेख में मेडिकल करवाया गया। उसने कहा था कि दोपहर साढे़ तीन बजे के करीब किसी ने उनके दरवाजे को खटकाया और पूछने पर खुद को बिजली विभाग से बताते हुए फाल्ट चेक करने की बात कही। महिला के अनुसार उसने दरवाजा नहीं खोला और बाद में आने को कहा। बाइक पर आए चार लुटेरों में से एक दीवार फांद कर आ गया और दरवाजा खोल कर बाकी तीन को भी अंदर बुला लिया। उसने भाग कर लॉबी में जाने की कोशिश की लेकिन लुटेरों ने उसे पकड़ कर गर्दन पर चाकू रख जान से मारने की धमकी दी। लुटेरे उसे खींच कर अंदर ले गए। उनमें से एक ने कमरे में सो रहे उसके पांच वर्षीय बेटे की गर्दन पर चाकू रख सोना चांदी और नगदी की मांग की। घर में रखे 5 तोले के करीब सोने के जेवर, एक किलो चांदी और 5 हजार रुपये नगद लूट लिए। चार में से एक लुटेरा मासूम की गर्दन पर चाकू लगाकर खड़ा रहा। तीनों ने बारी बारी महिला से दुष्कर्म किया और विरोध करने पर पीटा। करीब पौने घंटे बाद आरोपी फरार हो गए।
रिटायर्ड वायु सेना अधिकारी ने बताया था कि उनके दो बेटे और एक बेटी में से एक बेटे की 6 महीने पहले मौत हो गई। बेटी शादीशुदा है और दूसरा बेटा वायु सेना में तैनात है। वो अपनी विधवा बहु, पत्नी और 5 वर्षीय पोते के साथ रहते हैं। बुधवार दोपहर 12 बजे लुधियाना डॉक्टर के पास पत्नी को दवा दिलवाने गए थे ,डॉक्टर के स्टाफ ने शाम पांच बजे आने को कहा तो वो लुधियाना स्थित अपनी बेटी के घर चले गए। उनके पड़ोसियों ने फोन करके घटना की जानकारी दी तो वो तुरंत पत्नी को लेकर घर पहुंचे और सुधार पुलिस को सूचित किया।