Advertisement
HomeNational2030 तक Hyundai लॉन्च करेगी 18 से ज्यादा हाइब्रिड गाड़ियां, भारत में...

2030 तक Hyundai लॉन्च करेगी 18 से ज्यादा हाइब्रिड गाड़ियां, भारत में मिलेगी पहली लोकल-डिजाइन वाली EV

 Hyundai ने खुलासा किया है कि वह साल 2030 तक 18 से ज्यादा हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करेगी। इन 18 मॉडस में लग्जरी ब्रांड Genesis भी शामिल है। कंपनी बेहतर माइलेज के लिए एडवांस्ड TMED-II तकनीक के साथ Hyundai Palisade हाइब्रिड को भी लॉन्च करेगी। इसके साथ ही भारतीय बाजार के लिए खास तैयारी की जा रही है। कंपनी देश की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक कार लेकर आएगी, जिसे खास तौर पर लोकल ड्राइवरों के लिए डिजाइन किया गया है। यह काफी सस्ती और सुविधाजनक होगी। इसके साथ ही कंपनी हाइब्रिड, EV, लग्जरी कारों और पिकअप ट्रकों के साथ एक वैश्विक रोडमैप की योजना बनाई है, जिसमें बेहतर बैटरी, भविष्य के डिज़ाइन, अपडेटेड सॉफ्टवेयर और लोकल मैन्युफैक्चरिंग शामिल है।

लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी

  • हुंडई क्सटेंडेड रेंज EVs (EREVs) पर भी काम कर रही है। इसके जरिए कंपनी ऐसी गाड़ियां ला सकती है, जो एक चार्ज में 960 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देंगी। इनमें छोटी और किफायती बैटरी होंगी, ताकि रेंज की चिंता न रहें। साथ ही साथ ही, Hyundai की हाई-परफॉरमेंस N लाइनअप का भी विस्तार होगा, जिसमें IONIQ 6 N एडवांस्ड ड्राइविंग मोड्स के साथ लाने की तैयारी कर रही है।
  • तकनीक की बात करें तो, Hyundai सॉफ्टवेयर-डिफाइंड व्हीकल्स (SDVs), रोबोटिक्स-संचालित कारखानों, आवाज और ऑटोनॉमस ड्राइविंग के लिए AI और ऐप स्टोर व पर्सनलाइजेशन के साथ एक नए Pleos इंफोटेनमेंट सिस्टम पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर रही है। बैटरी में नवाचार से लागत में 30% की कमी आएगी और एडवांस्ड फायर-प्रिवेंशन सिस्टम से सुरक्षा में सुधार होगा।

2026 में Genesis होगी पेश

Hyundai का लग्जरी ब्रांड Genesis भी 2026 में Genesis Magma Racing के साथ मोटरस्पोर्ट में कदम रखते हुए 2030 तक सालाना 3,50,000 की बिक्री का लक्ष्य रख रहा है। Waymo, GM और Amazon Autos के साथ इसकी रणनीतिक साझेदारी से ऑटोनॉमस तकनीक, संयुक्त रूप से विकसित वाहन और एडवांस्ड ऑनलाइन खरीदारी के विकल्प मिलेंगे। इसके साथ ही Hyundai के CFO Seung Jo (Scott) Lee ने 2026 से 2030 तक KRW 77.3 ट्रिलियन (लगभग ₹4.7 लाख करोड़) के बड़े निवेश की पुष्टि की है, जिसका ध्यान R&D, भविष्य की तकनीकों और अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग पर होगा।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights