मंडपम का निर्माण केटी प्रोजेक्ट्स द्वारा कराया गया है, जिसकी निदेशक इंजीनियर पारुल जायसवाल हैं। पारुल जायसवाल ने बताया कि वे 2013 से निर्माण कार्य से जुड़ी हैं और सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक हैं। उन्होंने बताया, इस प्रोजेक्ट में श्रद्धा, भक्ति और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है।
प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित जायसवाल ने बताया कि कथामंडप 116 फीट गुणे 136 फीट का है। इसका मुख्य आकर्षण 11 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा है।
मंच के एक ओर हनुमानगढ़ी के संस्थापक बाबा अभयरामदास जी की प्रतिमा, तो दूसरी ओर कपिल मुनि आश्रम का चित्रण है। 42 सौ वर्ग फीट में हरित क्षेत्र तथा 10 हजार वर्ग फीट में पार्किंग, 16 कमरों से युक्त अतिथि गृह कथामंडप को पूर्णता प्रदान करता है।