संभल में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने होली भाई दूज के अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों को तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधा। इस दौरान उन्होंने हिंदू एकता पर जोर देते हुए कहा कि हमारे धर्म में फूल बरसाने की परंपरा है, लेकिन जो लोग पत्थर फेंक रहे हैं, वे अपनी संस्कृति और परवरिश का परिचय दे रहे हैं।
“हिंदू अपने हक की बात करे तो दिक्कत क्यों?”
हर्षा रिछारिया ने कहा कि जब हिंदुओं का नरसंहार हो रहा था, दंगे हो रहे थे और उन्हें मारा जा रहा था, तब कोई भी राजनीतिक दल खुलकर नहीं बोला। लेकिन अब जब हिंदू अपना अधिकार और अपनी चीजें वापस मांग रहे हैं, तो कुछ लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा, “जिसकी जो चीज है, उसे खुशी-खुशी लौटा देना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि आज सिर्फ एक पार्टी हिंदुओं के अधिकारों की बात कर रही है, जबकि बाकी विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं।
CO अनुज चौधरी के बयान का किया समर्थन
हर्षा रिछारिया ने संभल के CO अनुज चौधरी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उनके बयान में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था। उन्होंने कहा, “होली साल में एक बार और जुमा 52 बार, इसमें दिक्कत क्या है? यह तो सच्चाई है। अगर यह सुनकर कोई परेशान हो रहा है, तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।”
हर्षा रिछारिया का संदेश
हर्षा रिछारिया ने हिंदू संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखने पर जोर दिया और कहा कि हिंदुओं को अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए।
XMT News के लिए रिपोर्ट
संभल: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया पहुंचीं विश्व हिंदू परिषद कार्यालय, हिंदू एकता का दिया संदेश
Advertisements
Advertisements