Box Office Collection Wednesday Report: बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ अब भी करोड़ों में कमाई कर रही है। वहीं, क्रेजी का कलेक्शन अब लाखों में ही सिमट कर रह गया है। आइए जानते हैं कि बुधवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की।
Advertisements
‘छावा’ के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद बॉक्स ऑफिस पर कोई भी फिल्म धांसू कारोबार नहीं कर सकी है। हाल ही में रिलीज हुई सोहम शाह अभिनीत फिल्म ‘क्रेजी’ टिकट खिड़की पर अच्छी कमाई करने में असफल रही। आइए जानते हैं कि बुधवार को किस फिल्म का हाल कैसा रहा?
छावा’ का धमाल जारी
छावा’ का धमाल जारी
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘छावा’ का धमाल जारी है। इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। लोगों को फिल्म में उनकी अदाकारी काफी पसंद आ रही है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही थी। वहीं, दूसरे हफ्ते में इस फिल्म ने 180.25 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म ने तीसरे हफ्ते में 84.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
चौथे हफ्ते में जलवा बरकरार
चौथे हफ्ते में जलवा बरकरार
फिल्म का चौथे हफ्ते में शानदार कमाई का सिलसिला जारी है। हिंदी के अलावा यह फिल्म अब तेलुगु भाषा में भी रिलीज हो चुकी है। दक्षिण भारत में भी यह फिल्म शानदार कमाई कर रही है। 27वें दिन इस फिल्म ने चार करोड़ 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 535.55 करोड़ रुपये हो गई है। हिंदी भाषा में फिल्म ने अब तक कुल 524.45 करोड़ और तेलुगु में 11.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
क्रेजी’ को नहीं मिल रहे दर्शक
क्रेजी’ को नहीं मिल रहे दर्शक
फिल्म ‘तुम्बाड़’ की री-रिलीज के बाद सोहम शाह की लोकप्रियता में गजब का इजाफा देखने को मिला है। हालांकि, इसका फायदा उनकी नई फिल्म ‘क्रेजी’ नहीं उठा सकी। सोहम की यह फिल्म ‘तुम्बाड़’ जैसी धांसू कमाई करने में असफल रही है। फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल छह करोड़ 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया।
दूसरे हफ्ते में लाखों में सिमटी सोहम की फिल्म
दूसरे हफ्ते में लाखों में सिमटी सोहम की फिल्म
दूसरे हफ्ते में ‘क्रेजी’ की कमाई और कम होती नजर आ रही है। यह फिल्म अब हर दिन लाखों में ही कमाई कर पा रही है। 13वें दिन इस फिल्म ने महज 35 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 11.23 करोड़ रुपये हो गई है।
Related
Advertisements