कल दिनांक 20 अप्रैल से 3 मई 2020 तक आगरा में लॉक डाउन की यथास्थिति जस की तस बनी रहेगी, आगामी 3 मई 2020 तक किसी को कोई छूट नहीं दी जाएगी,
आगरा की सभी जनता से घर में रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का डीएम आगरा पीएन सिंह ने किया अनुरोध,
घर में रहें, हाथ धोते रहो, साफ सफाई का रखें ध्यान, किसी भी एमरजेंसी हालात में जानकारी प्राशासन को साझा करें,
आगरा में अब Zomato और स्विगी जैसी ऑनलाइन सेवा को भी अनुमति नहीं,
मोबाइल एंबुलेंस, प्राथमिक स्वास्थ्य, देखभाल सुविधाएं प्रदान करने के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों का दौरा करेंगे अधिकारी,
लॉक डाउन को और मजबूत करेगा आगरा प्रशासन ।