मध्य प्रदेश के धार जिले में बड़ा हादसा हो गया। गलत दिशा में आ रहे अनियंत्रित गैस टैंकर ने कार और पिकअप को टक्कर मार दी, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह चपटी हो गई और लोग उसी में फंसे रह गए। पिकअप में भी लोग फंसे रहे, जिन्हें निकालने क्रेन की मदद से ली गई। हादसे में तीन लोग गंभीर घायल भी हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक हादसा बुधवार रात धार जिले से गुजर रहे नवनिर्मित बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर हुआ है। पुलिस ने बताया कि धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने एक कार और पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में बैठे कुछ लोग उछलकर दूर जा गिरे तो कुछ लोग कार में बुरी तरह फंस गए। बाहर गिरे लोगों की मौत हो गई। अंदर फंसे लोगों में से कुछ लोगों ने भी दम तोड़ा है। कार में फंसे लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार कार सवार लोग इंदौर से उज्जैन होते हुए मंदसौर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर और टीआई अमित सिंह कुशवाह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है। वहीं गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में मारे गए तीन लोग मंदसौर, एक सीतामऊ, एक उज्जैन और 2 राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं। कार सवार सभी लोग मंदसौर की स्माल फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी थे। सभी इंदौर में एक बैठक में शामिल होने के बाद उज्जैन होते हुए मंदसौर लौट रहे थे। कार सवार मृतकों में 44 वर्षीय गिरधारी नंदलाल माखिजा मंदसौर, अनिल सत्य नारायण व्यास रतलाम, विरम प्रभु लाल धनगर सितामऊ। वहीं, पिकअप सवार बना उर्फ लाल सिंह निवासी उज्जैन, अनूप हनुमान राम जाट और जितेंद्र श्रीराम पूनिया दोनों निवासी जोधपुर के रहने वाले हैं। इनके अलावा एक अन्य व्यक्ति भी शामिल हैं। हादसे में तीन लोग घायल हैं, जिनमें से दो का इलाज रतलाम और एक बदनावर में किया जा रहा है।