HomeUttar PradeshAgraShare Market: महंगाई के नरम आंकड़ों ने बदला बाजार का मूड, शुरुआती...

Share Market: महंगाई के नरम आंकड़ों ने बदला बाजार का मूड, शुरुआती दबाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में लौटी हरियाली

Sensex Opening Bell: बुल्स और बियर्स के घमासान के बीच सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर सेंसेक्स 206.05 (0.28%) अंकों की बढ़त के साथ 74,235.81 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 21.75 (0.1%) अंक मजबूत होकर 22,492.25 के स्तर पर पहुंचा। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे बढ़कर 87.14 पर पहुंच गया।

Advertisements
Advertisements

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत होने के बाद उतार-चढ़ाव दिखा। प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स बाजार खुलने के बाद 150 अंक तक चढ़ा।फिर इसमें बिकवाली दिखने लगी। हालांकि, सेंसेक्स और 50 शेयरों का सूचकांक एनएसई निफ्टी इस झटके से उबरने में सफल रहे।

Advertisements
बुल्स और बियर्स के घमासान के बीच सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर सेंसेक्स 206.05 (0.28%) अंकों की बढ़त के साथ 74,235.81 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 21.75 (0.1%) अंक मजबूत होकर 22,492.25 के स्तर पर पहुंचा। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे बढ़कर 87.14 पर पहुंच गया। 

बैंकिंग और आईटी शेयरों में महंगाई के नरम आंकड़ों के बाद दिखी खरीदारी

गुरुवार को बैंकिंग और आईटी शेयरों में बढ़त के कारण भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक मामूली बढ़त के साथ खुले। निवेशकों को अमेरिका और भारत दोनों जगहों पर उम्मीद से कम महंगाई के आंकड़ों से राहत मिली। हालांकि, दिन के दौरान बढ़त सीमित रह सकती है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर यूरोप और कनाडा पर अतिरिक्त टैरिफ लगाकर व्यापार युद्ध को बढ़ाने की धमकी दी है।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments