रामनगर। रामनगर प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला करवाया गया। इसमें रामनगर क्रिकेट क्लब ने एसएसआर रामबन क्रिकेट क्लब को हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई।
कस्बे के राजा राम सिंह मैदान में चल रही 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता दो मार्च से शुरू हुई। बुधवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हुआ। रामनगर क्रिकेट क्लब और एसएसआर रामबन क्रिकेट क्लब के बीच सेमीफाइनल मुकाबले शुरू हुआ। एसएसआर रामबन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने 20 ओवर में 142 रन बनाने का लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में रामनगर क्रिकेट क्लब ने 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया। साहिल सिंह ने सेमीफाइनल में पांच विकेट चटकाए और टीम को फाइनल में पहुंचाया। लीग के सदस्य एडवोकेट अनूप सिंह ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबले दो थे। बुधवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला हो गया। इसमें रामनगर क्रिकेट क्लब फाइनल में पहुंच चुकी है। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला वीरवार दोपहर 12 बजे शिवा क्रिकेट क्लब रामनगर और महाकाल क्रिकेट क्लब अखनूर के बीच होगा।
उन्होंने बताया कि यह अंतिम सेमीफाइनल मुकाबला रोमांचित रहेगा। इसमें रामनगर की दो टीमें हैं, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया है और दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। रामनगर की एक टीम फाइनल में प्रवेश भी कर चुकी है। अब देखना यह है कि अंतिम सेमीफाइनल में दूसरी रामनगर की टीम फाइनल में पहुंचेगी या नहीं।