पहले फाइनल मैच को 12 मार्च को खेला जाना था लेकिन फाइनल को जोरशोर से करवाने को लेकर अब मैच 16 मार्च को होगा। आयोजकों ने बताया कि स्टेडियम की सजावट करने के साथ ही सभी लोग रविवार की छुट्टी का आनंद मैच के साथ ले सकें, इसलिए यह फैसला किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल हिल व्यू राजोरी व माहौर की टीम के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच की विजेता टीम को तीन लाख रुपये नकद पुरस्कार व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को दो लाख रुपये नकद व ट्रॉफी दी जाएगी। 20 ओवर के सीमित मैच प्रतियोगिता में जिला, प्रदेश व बाहरी राज्यों से आई हुई 32 टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें कई नामी गिरामी खिलाड़ी भी खेलने को पहुंचे।