होलिका दहन भारतीय परंपरा और आस्था का प्रतीक है, जिसे बहुत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस खास मौके पर अगर आप सादगी भरा लेकिन स्टाइलिश अंदाज अपनाना चाहती हैं, तो सही आउटफिट का चुनाव बहुत जरूरी है।
हल्के रंगों और एथनिक आउटफिट्स के साथ मिनिमल एक्सेसरीज़ पहनकर आप खूबसूरत और ग्रेसफुल दिख सकती हैं। यहां हम आपको होलिका दहन के लिए कुछ ऐसे आउटफिट दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें पहन कर आपको अंदाज बेहद ही खूबसूरत दिखेगा। तो आइए बिना देर करते हुए आपको उन आउटफिट्स के बारे में बताते हैं।
यदि आपको सिंपल लुक कैरी करना पसन्द है तो अनारकली सूट सादगी और ग्रेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। हल्के रंग और फ्लोवी डिजाइन आपको कम्फर्ट और एथनिक लुक देंगे। इसके साथ कानों में छोटे झुमके और हाथों में मिनिमल चूड़ियां पहन कर अपना लुक कंप्लीट करें।
कॉटन या लिनेन कुर्ता-प्लाजो
बहुत सी महिलाओं को कॉटन और लिनन का हल्का फैब्रिक बहुत पसन्द आता है। ऐसे में वो होलिका दहन के मौके पर कॉटन या लिनेन फैब्रिक में स्ट्रेट कुर्ता और प्लाजो बेस्ट रहेगा। इस दौरान हल्का पीला, सफेद या लैवेंडर रंग का प्लाजो और बढ़िया लगेगा। इसे सिल्वर ऑक्साइडोज इयररिंग के साथ कैरी करें।
बांधनी दुपट्टा के साथ सलवार सूट
पूजा के समय यदि बांधनी प्रिंट का आउटफिट पहना जाए तो बात ही अलग हो जाती है। ऐसे में आप होलिका दहन के मौके पर ट्रेडिशनल लेकिन हल्का और कम्फर्टेबल लुक पाने के लिए बांधनी या ब्लॉक प्रिंट वाला दुपट्टा कैरी करें। ये मरून, मस्टर्ड येलो, इंडिगो ब्लू या गुलाबी रंग का होना चाहिए, ताकि आपका लुक प्यार दिखे।
लॉन्ग स्कर्ट और कुर्ता या क्रॉप टॉप
ये आपको वेस्टर्न लुक के साथ इंडो वेस्टर्न टच देती है। ऐसे में आप फ्लोरल प्रिंट की खूबसूरत सी स्कर्ट होलिका दहन के समय पहनें। अपने इस लुक के साथ गले में चोकर नेकलेस और बैंगल्स पहनें।
साड़ी
सादगी और ग्रेस का परफेक्ट मेल साड़ी पहनने से आता है। ऐसे में आप होलिका दहन के मौके पर कॉटन, चंदेरी या ऑर्गेन्ज़ा साड़ी पहनकर आप एक एलीगेंट और ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं। इस दौरान आल सफेद और रेड, पीला और गोल्डन, हल्का गुलाबी कलर की साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ माथे पर बिंदी लगाना न भूलें।