यदि आप अपने नाखूनों को पकके रंग से बचाकर रखना चाहते हैं, तो कुछ आसान तरीकों को फॉलो कर लें।
यदि पेट्रोलियम जेली इस्तेमाल नहीं करनी है तो नाखूनों पर सरसों का तेल या नारियल तेल अच्छी तरह से मल लें। तेल की परत रंगों को नाखूनों में घुसने नहीं देगी और होली के बाद साबुन से धोने पर रंग आसानी से निकल जाएगा। ये नाखूनों को मजबूत बनाने में भी मदद करता है।
ग्लव्स पहनें
यदि आपके नाखून काफी ज्यादा नाजुक हैं तो ग्लव्स पहनकर होली खेलें। खासतौर पर अगर आपके नाखून बढ़े हुए हैं या आप अपने हाथों की खूबसूरती बनाए रखना चाहते हैं, तो यह सबसे अच्छा तरीका है। इन टिप्स को अपनाकर अब बेफिक्र होकर होली खेलें और रंगों के इस त्योहार का पूरा आनंद लें।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।