दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत का कारण बनने वाली कोविड-19 महामारी के लिए जिम्मेदार वायरस की उत्पत्ति को लेकर जर्मन खुफिया एजेंसी बीएनडी का मानना है कि संभवत: कोरोना वायरस चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब से ही निकला था। इस बात का खुलासा बुधवार को दो जर्मन अखबारों ने किया।
बीएनडी ने रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार किया
इस बीच, बीएनडी ने अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर निवर्तमान चांसलर ओलाफ शोल्ज ने भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। अखबार ने यह भी बताया कि बीएनडी की इस रिपोर्ट को 2024 में अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) के साथ साझा किया गया था। बता दें कि इस साल जनवरी में सीआईए के प्रवक्ता ने कहा था कि इसकी बहुत संभावना है कि कोविड-19 महामारी के वायरस प्राकृतिक न होकर प्रयोगशाला जनित हैं।
चीन कर चुका है इनकार
चीन के विदेश मंत्रालय ने पिछले महीने कहा था कि वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने कभी भी कोरोनावायरस पर कोई गेन-ऑफ-फंक्शन शोध नहीं किया। और वह कोविड-19 वायरस के निर्माण या रिसाव में शामिल नहीं था। चीन की सरकार ने अमेरिका पर मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। बीजिंग ने कहा कि इस दावे में कोई विश्वसनीयता नहीं है कि प्रयोगशाला में लीक से महामारी फैलने की संभावना है।