फतेहाबाद। स्वामी नगर में पानी निकासी की व्यवस्था न होने पर गुस्साए लोग मंगलवार को जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय पहुंचे और मुख्य गेट पर तीन घंटे तक धरना दिया। धरने की सूचना मिलने पर जेई बलविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और गेट पर ही बैठे रहे।
इस पर प्रधान ने नगर परिषद ईओ राजेंद्र सोनी को मौके पर बुलाया और निर्देश दिए कि जब तक सीवरेज पाइप लाइन नहीं बिछती है तब तक कॉलोनी में रोजाना टैंकर भेजे जाएं। इसके अलावा मच्छरों को मारने के लिए दिन में तीन बार फॉगिंग करवाई जाए। इसके बाद कॉलोनी निवासी शांत हुए।
– धूप में गेट पर तीन घंटे बैठी रही महिलाएं
स्वामी नगर में पानी निकासी न होने से गुस्साई महिलाएं सुबह 10 बजे जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में पहुंची और धरना दिया। करीब एक बजे तक महिलाएं गेट पर धरने पर बैठी रही। इस दौरान जिंदगी संस्था के अध्यक्ष हरदीप सिंह, सुनीता रानी, बिमला रानी, रामेश्वर ने कहा कि कॉलोनी में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। खाली प्लॉट में पहले पानी जाता था लेकिन अब उस पर बांध लगा दिया है। इसके चलते रोजाना उनके झगड़े हो रहे हैं। सोमवार को नगर परिषद की तरफ से जेसीबी भेजी गई लेकिन इस दौरान विवाद हो गया। टैंकर कभी भेजे जाते हैं तो कभी नहीं आते हैं। इसके चलते कॉलोनी में बीमारियां फैल रही हैं।
– प्रधान के सामने बोले, एमसी काम नहीं करता
नगर परिषद कार्यालय में हंगामा कर रहे स्वामी नगर निवासी लोगों ने कहा कि पार्षद सुनवाई नहीं करता है और न ही काम करवाए जा रहे हैं। अगर एमसी सुनवाई करता तो यहां आने की जरूरत नहीं है। मौके पर मौजूद पार्षद ज्ञान सिंह ने कहा कि काम करवाए जा रहे हैं। स्कूल के रास्ते का निर्माण भी जल्द होगा। प्रधान ने कहा कि आउटर कॉलोनियों में सभी गलियों का निर्माण होना है।