Dearness Allowance in UP: राज्य और केंद्र के कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का तोहफा होली से पहले दिलाने के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुहिम शुरू की है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने केंद्र सरकार से होली से पहले महंगाई भत्ते का आदेश जारी करने की मांग की है। इसके लिए परिषद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ज्ञापन भेजा है।
इससे 12 लाख कर्मचारियों व 16 लाख पेंशनरों को महंगाई भत्ता व महंगाई राहत देने का आदेश करेगी। इससे पहले संगठन की ऑनलाइन बैठक में संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण जी दुबे, महामंत्री अरुणा शुक्ला, कार्यवाहक अध्यक्ष निरंजन कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ चौरसिया, विजय श्याम तिवारी, ओमप्रकाश पांडेय, सर्वेश कुमार आदि से इस मुद्दे पर चर्चा की गई।
महाकुंभ में कार्यरत 75 हजार सुरक्षाकर्मियों को सेवा मेडल व प्रशंसा पत्र
प्रयागराज महाकुंभ में अपनी सेवाएं देने वाले 75 हजार सुरक्षा कर्मियों को राज्य सरकार द्वारा जल्द सम्मानित किया जाएगा। इनमें यूपी पुलिस, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, होमगार्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं। सभी को महाकुंभ सेवा मेडल और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। गृह विभाग ने इसकी मंजूरी प्रदान करने के साथ 1.15 करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी कर दी है। इनका वितरण अगले माह करने की तैयारी है।