ताज म्यूजियम के बगीचे में सिगरेट के कश लेते पर्यटक की तस्वीर वायरल हो रही है। इसके बाद सवाल ये उठ रहा है कि आखिर ताज पर चेकिंग करने वाली सीआईएसएफ क्या कर रही थी। पर्यटक ताज के अंदर सिगरेट लेकर कैसे पहुंच गया।
ताजमहल में जिन चीजों का प्रवेश प्रतिबंधित है, लगातार वही चीजें ताज की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए अंदर ले जाई जा रही हैं। महाशिवरात्रि पर हिंदू महासभा की महिला अध्यक्ष शिवलिंग और पूजा सामग्री जूड़े में छिपाकर ले गई थीं। अब मंगलवार को पर्यटक के ताजमहल के अंदर सिगरेट के कश लगाते हुए का वीडियो वायरल हुआ है।
अखिल भारत हिंदू महासभा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने कहा कि महाशिवरात्रि पर उन्होंने ताज के अंदर पूजा की, लेकिन सीआईएसएफ ने इसे नकार दिया। अब सिगरेट पीने वाला वीडियो भी क्या पुराना है। अपनी नाकामी छिपाने के लिए पुलिस और सीआईएसएफ ऐसे वीडियो को फर्जी करार दे रही है। इससे ताज की सुरक्षा खतरे में है। सिगरेट और अन्य चीजें जब नहीं रोकी जा रहीं तो हमें पूजा करने से भी सीआईएसएफ नहीं रोक सकेगी।
ताज में ये चीजें हैं प्रतिबंधित
ताजमहल में हथियार, गोला-बारूद, धूम्रपान वाली चीजें सिगरेट, बीड़ी, सिगार, तंबाकू, शराब, खाद्य पदार्थ, हेडफोन, चाकू, तार, मोबाइल चार्जर, ट्राइपॉड आदि पर रोक लगी हुई है। हालांकि बार-बार प्रतिबंधित सामग्री ताजमहल के अंदर जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया जा रहा है।