जयपुर हाउस स्थित एडीए उपाध्यक्ष कार्यालय में प्रदर्शन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजयुमो अध्यक्ष शशांक शर्मा उर्फ शैलू पंडित, क्षेत्रीय मंत्री गौरव राजावत सहित 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।
आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) में प्रदर्शन पर भाजयुमो अध्यक्ष शशांक शर्मा उर्फ शैलू पंडित, क्षेत्रीय मंत्री गौरव राजावत सहित 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए मंगलवार को तहरीर दी गई है।
एडीए कर्मियों ने अभद्रता की
आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली का कहना है कि भाजयुमाे नेता ने अवैध निर्माण कराया था। उसे नियमानुसार सील किया गया। इन लोगों ने एडीए दफ्तर के अंदर कर्मचारियों से अभद्रता की। अब एडीए में टोकन से प्रवेश मिलेगा।
अभद्रता नहीं की, आरोप निराधार
भाजयुमो ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत ने कहा कि कल की शिकायतों के बाद एडीए अधिकारियों ने बुलाया था। उपाध्यक्ष से मिलने गए तो उन्होंने मिलने से मना कर दिया। एक साथी की गाड़ी अंदर रह गई थी, उसी को लेने दोबारा गए थे। गेट पर बाउंसरों ने अभद्रता की। सभी आरोप निराधार हैं। किसी तरह की हमने कोई अभद्रता नहीं की। सीसीटीवी कैमरों से जांच कराई जा सकती।