HomeUttar PradeshFatehabadUP: कोठी मीना बाजार में बनेगा शिवाजी स्मारक, कैबिनेट में लगी मुहर;...

UP: कोठी मीना बाजार में बनेगा शिवाजी स्मारक, कैबिनेट में लगी मुहर; सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

आगरा के कोठी मीना बाजार में शिवाजी स्मारक के लिए संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है। सीएम योगी ने इस मामले में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
आगरा के  कोठी मीना बाजार आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यवाही तेज करने के आदेश दिए हैं। 10 मार्च को कैबिनेट की बैठक में उन्होंने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम को निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय लंबे समय से स्मारक बनवाने की मांग कर रहे हैं। उनके अनुरोध पर ही कैबिनेट में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
शिवाजी महाराज के जन्म दिवस पर आगरा किले में शिवाजी महाराज के नाटक के मंचन के अवसर पर देवेंद्र फडणवीस को आगरा आमंत्रित किया गया था। तब उपाध्याय ने उनको बताया था कि आगरा पर किए गए शोध से यह स्पष्ट हो गया है कि शिवाजी को औरंगजेब ने जयपुर रियासत के तत्कालीन राजा जयसिंह के पुत्र राम सिंह की कोठी में नजरबंद किया गया था, जो आजकल मीना बाजार की कोठी के नाम से जानी जाती है।

Advertisements

इसी के चलते मीना बाजार की कोठी को अधिग्रहीत कर वहां पर शिवाजी महाराज की स्मृति में भव्य स्मारक बनाने की योजना है। अब महाराष्ट्र सरकार के साथ ही प्रदेश सरकार ने भी इस दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments