आगरा के कोठी मीना बाजार में शिवाजी स्मारक के लिए संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है। सीएम योगी ने इस मामले में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
आगरा के कोठी मीना बाजार आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यवाही तेज करने के आदेश दिए हैं। 10 मार्च को कैबिनेट की बैठक में उन्होंने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम को निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय लंबे समय से स्मारक बनवाने की मांग कर रहे हैं। उनके अनुरोध पर ही कैबिनेट में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए।
इसी के चलते मीना बाजार की कोठी को अधिग्रहीत कर वहां पर शिवाजी महाराज की स्मृति में भव्य स्मारक बनाने की योजना है। अब महाराष्ट्र सरकार के साथ ही प्रदेश सरकार ने भी इस दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं।