HomeBusinessBiz Updates: वोडा आइडिया ने नहीं जमा की 6,090 करोड़ की गारंटी;...

Biz Updates: वोडा आइडिया ने नहीं जमा की 6,090 करोड़ की गारंटी; खादी कारीगरों को अप्रैल से 20% अधिक मजदूरी

 

वोडाफोन आइडिया ने 2015 स्पेक्ट्रम नीलामी में कमी के लिए निर्धारित समय सीमा तक 6,090.7 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा नहीं की है और न ही दूरसंचार विभाग को 5,493.2 करोड़ का नकद भुगतान किया है। इस मामले में सरकार कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। वित्तीय संकट से जूझ रही कंपनी को 10 मार्च, 2025 तक बैंक गारंटी या नकद भुगतान जमा करना था। एक सरकारी अधिकारी ने कहा, हम देखेंगे कि क्या कार्रवाई की जा सकती है। दूरसंचार विभाग ने इस मामले में अभी कोई समय नहीं बढ़ाया है।

Advertisements
खादी कारीगरों को अप्रैल से 20 फीसदी अधिक मिलेगी मजदूरी
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के चेयरमैन मनोज कुमार ने कहा कि अप्रैल से खादी कारीगरों की मजदूरी 20 फीसदी बढ़ जाएगी। मौजूदा समय में, स्पिनर (कारीगरों) को चरखे पर प्रति हांक (गुच्छा) कताई के लिए 12.50 रुपये मिलते हैं। इसे एक अप्रैल से 2.50 रुपये बढ़ाकर 15 रुपये किए जाएंगे। कुमार ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री पांच गुना बढ़कर 31,000 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 2023-24 में 1,55,000 करोड़ रुपये हो गई।

2024 में बिके 6.73 लाख करोड़ के मकान
लग्जरी घरों की मांग में तेजी से 2024 में देश के नौ प्रमुख शहरों में मकानों की बिक्री 12 फीसदी बढ़कर 6.73 लाख करोड़ पहुंच गई। प्रॉपइक्विटी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 1.53 लाख करोड़ के मकान बिके हैं। गुरुग्राम में बिक्री बढ़कर 1,06,739 करोड़ हो गई।

Advertisements
Advertisements

खाद्य तेल आयात 8% घटकर 8.85 लाख टन
सोया और सूरजमुखी तेल के आयात में भारी कमी से देश का खाद्य तेल आयात फरवरी में 8 फीसदी घटकर चार साल के निचले स्तर 8.85 लाख टन पर आ गया। एक साल पहले समान माह में यह 9.59 लाख टन था। वनस्पति तेल आयात 7 फीसदी घटकर 8.99 लाख टन रहा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 65 लाख में निपटाया मामला
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने नियमों के उल्लंघन मामले में 65 लाख रुपये भरकर सेबी के साथ मामला निपटा लिया है। सेबी ने पिछले साल कंपनी को नोटिस जारी किया था। इसके बाद कंपनी ने मामले को निपटान भुगतान के तहत 65 लाख देकर इसे निपटा लिया है।

यूपीआई सेवाओं के लिए चार घंटे परेशान रहे एसबीआई के ग्राहक
एसबीआई के ग्राहकों को मंगलवार को कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण चार घंटे से अधिक समय तक यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देश के सबसे बड़े बैंक ने बाद में कहा कि तकनीकी समस्याओं का पूरी तरह से समाधान हो गया है। एसबीआई के ग्राहकों को मंगलवार को लगभग 12:30 बजे से समस्याओं का सामना करना पड़ा। बैंक ने अपने बयान में कहा, एसबीआई यूपीआई एप्लिकेशन के साथ तकनीकी समस्या का समाधान हो गया है और शाम 5 बजे से यह ठीक से काम कर रहा है।

सरकार ने उड़द के शुल्क मुक्त आयात को 2026 तक बढ़ाया
सरकार ने उड़द के शुल्क मुक्त आयात को एक और साल के लिए 31 मार्च, 2026 तक बढ़ा दिया है। पहले यह प्रावधान इस साल मार्च के अंत तक था। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने अधिसूचना में कहा, इस कदम से दलहन कीमतों को स्थिर करने में मदद मिलेगी। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर में 60.11 करोड़ डॉलर का उड़द आयात किया गया। इसमें 54.9 करोड़ डॉलर का आयात म्यांमार से किया गया।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments